*TV20 NEWS || AZAMGHARH : महिला बीट प्रणाली होगी और सशक्त,महिला सुरक्षा के लिए थानों में बढ़ेगी सक्रियता,बीट भ्रमण और समयबद्ध कार्य होंगे अनिवार्य
प्रदेश में महिला अपराध की घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए महिला बीट प्रणाली का सुदृढ़ीकरण शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में सम्मिलित है । महिला बीट प्रणाली सुदृढ़ीकरण के लिए थानों में नियुक्त महिला बीट पुलिस कर्मियों का उनकी बीट में नियमित भ्रमण एवं बीट भ्रमण के दौरान निर्दिष्ट कार्यों का समयबद्ध सम्पादन कराये जाने महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु महिला बीट पुलिस कर्मियों के समुचित सदुपयोग एवं उनके द्वारा महिला बीट के सन्दर्भ में की जाने वाली कार्यवाही व उनकी मॉनिटरिंग करते हुए कार्यवाही किये जाने सम्बन्धी आदेश महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन मुख्यालय उ0प्र0, लखनऊ द्वारा निर्गत किये गये हैं ।
महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा द्वारा आज दिनांक-13.05.2025 को पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त महिला बीट पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी कर उन्हें महिलाओं के सुरक्षा,सम्मान व स्वावलम्बन हेतु स्कूल/कालेज, ग्राम/वार्ड में जाकर बीट चौपाल लगाकर छात्र/छात्राओं,महिला/पुरूष को मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज-5 के तहत महिलाओं एवं बच्चियों की सुरक्षा से सम्बन्धित सरकारी योजनाओं 1. निराश्रित महिला पेंशन योजना 2. निराश्रित विधवा पेंशन योजना 3.जननी सुरक्षा योजना 4.मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 5. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 6. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 7. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 8. मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना 9. दहेज से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता 10. महिला पुलिस रात्रि एस्कोर्ट योजना व विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 1090,1098,1076, 181, 112,102,108 व POSH ACT-‘कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न’ (रोकथाम निषेध और निवारण अधिनिय-2013) Good Touch,Bad Touch के बारे में महिला बीट पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये,जिससे अधिकाधिक महिलाओं व बालिकाओं को लाभ प्राप्त हो सके । जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन पुलिस कार्यालय से उ0नि0 गुरु ज्ञान चन्द्र पटेल, म0उ0नि0 मधु पनिका तथा आरक्षी सर्वेश कुमार उपस्थित थे