*TV20 NEWS || AZAMGHARH : सर्राफा की दुकान पर हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण, चोरी गये आभूषण (कीमत लगभग 3.5 लाख रूपयें) व नकदी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिधारी शशिचन्द चौधरी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 13.05.2025 को थाना सिधारी की पुलिस टीम द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए हलुवाडीह पेट्रोल पंप के पास से समय 04.30 बजे चोरी की अपराधी उमा देवी पत्नी रमेश ग्राम रहिला (तितिलियापार) थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से चोरी गये आभूषण (कीमत लगभग 3.5 लाख रूपयें) व 12500 रुपये नगद बरामद किया गय। ।
थाना सिधारी
सर्राफा की दुकान पर हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण, चोरी गये आभूषण (कीमत लगभग 3.5 लाख रूपयें) व नकदी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना का संक्षिप्त विवरणः-
➡दिनांक 18.04.2025 को वादी संजय दूबे पुत्र स्व0 जनार्दन दूबे सा0 पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना सिधारी पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी के मिठाई की दुकान व कपड़े की दुकान व किराये पर चल रहे तरुण वर्मा की सर्राफा की दुकान व बगल में प्रमोद राजभर की कास्मेटिक की दुकान तथा 100 मीटर की दूरी पर दिलीप सोनी के सर्राफा की दुकान का ताला तोड़कर मु0 13,800/- रुपये नगद तथा सोनें चांदी का सामान (मशरू का दरियाफ्त तलब) चुरा ले गये । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 173/2025 धारा331(4)/305 बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया ।
पूछताछ कर विवरणः-
➡ गिरफ्तार अभियुक्ता उमा देवी पत्नी रमेश ग्राम रहिला (तितिलियापार)थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष द्वारा बताया गया मैं तथा मेरा साथी सिध्दू चौहान पुत्र हरिश्चन्द्र चौहान निवासी चलिसवां थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ मिलकर चोरी करते हैं। यह सामान हम लोगों ने दिनांक 18/4/2025 की रात में हुसैनगंज तिराहे पर सुनार व उसके बगल में मिठाई की दुकान व कास्मेटिक की दुकान से चोरी किये थे । मैं तथा सिध्दु आपस में परिचित हैं तथा दोनो मिलकर चोरी का काम करते हैं। दिनांक 18/04/2025 को मै तथा सिध्दू रात में आटो से हुसैनगंज आये, मैं रोड पर खडी थी, वह पहले हुसैनगंज तिराहे पर एक सोनार की दुकान का सटर का ताला तोडकर चोरी किया जिसमें कुछ चांदी मिला था जिसको लेकर मैं रोड पर खडी थी, फिर सिध्दु हुसैनगंज तिराहे के बगल मे थोडी दूरी पर जाकर मिठाई की दुकान में चोरी किया तथा उसी के बगल में कास्मेटिक की दुकान का सटर का ताला तोडकर चोरी किया तथा उसके पास ही कपडे की दुकान में भी चोरी किया तथा बगल के सुनार के दुकान का सटर का ताला तोडकर अन्दर घुसकर आलमारी में रखे गहने चुराये । मै मौके पर ही मौजूद थी, मै रास्ता भी देख रही थी कि कोई आ तो नहीं रहा है लेकिन संयोग अच्छा था कि कोई नहीं आया। चोरी में मिठाई व कपडे की दुकान से लगभग 11000 रुपये व कास्मेकिट की दुकान से 2000 रुपये, कुल लगभग 13000 रुपये मिले थे। उसके बाद मैं तथा सिद्धू गहने लेकर पल्हनी की तरफ चले गये। उसके बाद हम लोग मेरे घर पर चले गये। चोरी किये गये गहने में से पहले दुकान से चोरी किये गये चांदी व दूसरे सुनार के दुकान से चुराये गये गहनों में से कुछ गहने सिध्दू लेकर कहीं बाहर चला गया तथा शेष सोना व चांदी तथा पैसा मेरे पास था। मैं यह गहने जो आप पकडे हैं को लेकर बेचने की नियत से निकली थी कि आपने पकड लिया। यह गहना तथा रुपया सभी उसी चोरी में मिले थे।मैं यहां पर आटो का इन्तजार कर रही थी कि आपने मुझे पकड लिया। मैं सिद्धू के बहकावे में आकर चोरी कर लिया। साहव मैं अब कभी भी गलती नहीं करुंगी।
गिरफ्तारी का विवरण –
आज दिनांक- 13.05.2025 को उ0नि0 मो0 जावेद सिद्दीकी मय हमराह को सूचना मिली कि एक महिला मेहनगर को जाने वाली मार्ग पर हलुआडीह पेट्रोल पंप से कुछ दुरी पर खडी है तथा उसके पास चोरी का सामान है तथा वह उसे कही बेचने की फिराक मे जा रही है । इस सूचना पर विश्वास कर सभी पुलिस वाले मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच कर मुखबिर के निशा देही पर हलुआडीह पेट्रोल पंप के पास से अभियुक्त उमा देवी पत्नी रमेश निवासिनी रहिला थाना मेहनगर जनपद आजमगढ उम्र करीब 35 वर्ष को पकड़ लिया गया । जिसके कब्जे से पाजेब सफेद धातु 01 जोड़ी,पायल सफेद धातु – 02 जोडी, बिछिया सफेद धातु –02 जोडीं,विछिया सफेद धातु तीन अंगुली वाली- 01 जोडी, अंगुठी सफेद धातु 03 अदद, सिक्का सफेद धातु -01 अदद, बचकानी कडा सफेद धातु 01 जोडी, कमरबंद सफेद धातु 01 अदद, हाथ पलानी सफेद धातु 02 जोडी, पीली धातु कुण्डा लाकेट -08 अदद, पीली धातु डबल कुण्डा लाकेट 02 अदद, पीली धातु सुई धागा -02 जोडी, पीली धातु छोटी बाली 05 जोडी, पीली धातु बुन्दा -06 जोडी, पाली धातु लाकेट छोटा -06 अदद व 12500 रुपये नगद बरामद हुआ ।
➡गिरफ्तार अभियुक्ता की पहचान उमा देवी पत्नी रमेश निवासिनी रहिला (तितिलियापार) थाना मेहनगर जनपद आजमगढ उम्र करीब 35 वर्ष के रुप में हुई अभियुक्ता को समय लगभग 04.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया।
➡ गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पाजेब सफेद धातु 01 जोड़ी, पायल सफेद धातु – 02 जोडी, बिछिया सफेद धातु –02 जोडीं,विछिया सफेद धातु तीन अंगुली वाली- 01 जोडी, अंगुठी सफेद धातु 03 अदद, सिक्का सफेद धातु -01 अदद, बचकानी कडा सफेद धातु 01 जोडी, कमरबंद सफेद धातु 01 अदद, हाथ पलानी सफेद धातु 02 जोडी, पीली धातु कुण्डा लाकेट -08 अदद ,पीली धातु डबल कुण्डा लाकेट 02 अदद, पीली धातु सुई धागा -02 जोडी, पीली धातु छोटी बाली 05 जोडी, पीली धातु बुन्दा -06 जोडी व पाली धातु लाकेट छोटा -06 अदद व 12500 रुपये नगद बरामद हुआ ।
पंजीकृत अभियोगः-
1-मु0अ0सं0- 173/2025 धारा331(4)/305 बी0एन0एस0 थाना सिधारी आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
* उमा देवी पत्नी रमेश निवासिनी रहिला (तितिलियापार) थाना मेहनगर जनपद आजमगढ उम्र करीब 35 वर्ष*
1.मु0अ0सं0- 221/2023 धारा 380/411/457 भादवि थाना फूलपुर आजमगढ़
2. मु0अ0सं0- 284/2023 धारा 380/411/414/457 भादवि थाना मुबारकपुर आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 – 173/2025 धारा331(4)/305/317(2)बी0एन0एस0 थाना सिधारी आजमगढ़
वांछित/फरार अभियुक्त का विवरणः-
सिद्धू चौहान पुत्र हरिश्चन्द्र चौहान निवासी चलिसवां थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ
1.मु0अ0सं0- 1029/09 धारा 380/411 भादवि थाना मेहनगर आजमगढ़
2.मु0अ0सं0- 474/17 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़
3.मु0अ0सं0- 10/21 धारा 380/411/457 भादवि थाना निजामाबाद आजमगढ़
4.मु0अ0सं0- 22/21 धारा 380/411/457 भादवि थाना निजामाबाद आजमगढ़
5.मु0अ0सं0- 27/21 धारा 401/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना निजामाबाद आजमगढ़
6.मु0अ0सं0- 284/23 धारा 380/411/414/457 भादवि थाना मुबारकपुर आजमगढ़
7.मु0अ0सं0- 161/17 धारा 380/411/457 भादवि थाना रानी की सराय आजमगढ़
8.मु0अ0सं0- 256/17 धारा 379/411/419/420/468/471 भादवि थाना रानी की सराय आजमगढ़
9.मु0अ0सं0- 338/22 धारा 380/411 भादवि थाना सिधारी आजमगढ़
10.मु0अ0सं0- 495/15 धारा 401 थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ
11.मु0अ0सं0- 15/24 धारा 379/411 भादवि थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ
12.मु0अ0सं0- 26/24 धारा 380/411/457 भादवि थाना गोसाईगंज लखनऊ
13.मु0अ0सं0- 431/22 धारा 379/411/416 भादवि थाना कोतवाली आजमगढ़
14.मु0अ0सं0- 221/23 धारा 380/411/457 भादवि थाना फूलपुर आजमगढ़
15.मु0अ0सं0- 273/22 धारा 380/411/457 भादवि थाना मुबारकपुर आजमगढ़
16.मु0अ0सं0- 278/22 धारा 411/413/420/465 भादवि थाना मुबारकपुर आजमगढ़
17.मु0अ0सं0- 279/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुबारकपुर आजमगढ़
18.मु0अ0सं0- 05/18 धारा 379/411/420 भादवि थाना सिधारी आजमगढ़
19.मु0अ0सं0- 152/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिधारी आजमगढ़
20.मु0अ0सं0- 144/24 धारा 457/380/411 भादविथाना सिधारी आजमगढ़
21.मु0अ0सं0 149/24 धारा 380/411 भादवि थाना सिधारी आजमगढ़
22.मु0अ0सं0-150/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिधारी आजमगढ़
23.मु0अ0सं0- 426/24 धारा 324(4)/303(2) बी0एन0एस0थाना सिधारी आजमगढ़
24.मु0अ0सं0- 299/24 धारा 305/317(2)/331(4) बी0एन0एस0 थाना रानी की सराय आजमगढ़
25.मु0अ0सं0- 354/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जीयनपुर आजमगढ़
26.मु0अ0सं0- 329/24 धारा 305/317(2)/331(4) बी0एन0एस0थाना जीयनपुर आजमगढ़
27.मु0अ0सं0- 374/24 धारा 305(ए)/317(2)/331(4) बी0एन0एस0 थाना रानी की सराय आजमगढ़
28.मु0अ0सं0- 160/21 धारा 380/411/457 भादवि थाना निजामाबाद आजमगढ़
29.मु0अ0सं0- 295/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुबारकपुर आजमगढ़
30. मु0अ0सं0 – 173/2025 धारा331(4)/305/317(2)बी0एन0एस0 थाना सिधारी आजमगढ़
बरामदगीः- (कीमत लगभग 3.5 लाख रूपयें)
1. 01 जोड़ी पाजेब सफेद धातु ,
2. 02 जोड़ी पायल सफेद धातु,
3. 02 जोड़ी बिछिया सफेद धातु,
4. 01 जोड़ी बिछिया सफेद धातु तीन अंगुली वाली
5. 03 अंगूठी सफेद धातु
6. 01 अदद सिक्का सफेद धातु
7. 01 जोड़ी बचकानी कड़ा सफेद धातु
8. 01 अदद कमरबंद सफेद धातु
9. 02 जोड़ी हाथ पलानी सफेद धातु
10. 08 अदद कुण्डा लाकेट पीली धातु
11. 02 अदद डबल कुण्डा लाकेट पीली धातु
12. 02 जोड़ी सूई धागा पीली धातु
13. 05 जोड़ी छोली बाली पीली धातु
14. 06 जोड़ी बुन्दा पीली धातु
15. 06 अदद छोटा लाकेट पीली धातु
16. 12500/- रूपया नगद
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.उ0नि0 मो0 जावेद सिद्दीकी थाना सिधारी आजमगढ़
2.उ0नि0 मु0 सैफ थाना सिधारी आजमगढ़
3.कां0 मुकुन्द लाल मिश्र थाना सिधारी आजमगढ़
4.कां0 सद्दाम हुसैन अंसारी थाना सिधारी आजमगढ़
5.म0कां0 नीतू तिवारी थाना सिधारी आजमगढ़