*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना- कप्तानगंजः अपहरण के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

टना/इतिहास–
दिनांक 29.04.2025 को वादी मुकदमा द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक- 28.04.2025 को समय करीब- 8.00 बजे दिन में वादी की पुत्री को घर पर बिना बताये हुए घर से कही चली गई है । वादी उसका बहुत खोज बीन किया लेकिन उसका पता नही चला, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 109/25 धारा 137(2) BNS पंजीकृत हुआ। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ0नि0 काशी नाथ यादव द्वारा की जा रही है व मुकदमा उपरोक्त में पिडिता को बरामद किया जा चुका है तथा प्रकाश में आए अभियुक्त अजय कुमार पुत्र सीताराम ग्राम खालिसपुर थाना कप्तानगज आजमगढ के विरूद्ध प्रचलित है। तथा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवही करते हुए रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
आज दिनांक 13.05.2025 को उ0 नि0 काशी नाथ यादव मय हमराह का0 जीतु पाल के मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अजय कुमार पुत्र सीताराम ग्राम खालिसपुर थाना कप्तानगज आजमगढ को थाना गेट के सामने चाय के दुकान से नियमानुसार समय 11.05 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।