*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़: 19 से 23 मई तक रोडवेज व प्राइवेट बस चालकों का स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण शिविर*
प्रेस नोट
आजमगढ़ 14 मई– सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री अतुल कुमार यादव ने बताया है कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत परिवहन निगम एवं व्यावसायिक वाहन के चालकों/परिचालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कराया जाना है।
उक्त के क्रम में जनपद में दिनॉक 19 मई 2025 से 23 मई 2025 तक 10 बजे से 02 बजे के मध्य, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, बस स्टेशन, आजमगढ़ में स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया है कि दिनांक 19 व 20 मई को रोडवेज चालकों/परिचालकों का तथा दिनांक 21 से 23 मई तक छूटे हुए रोडवेज चालकों के साथ-साथ अन्य प्राइवेट बस चालकों/परिचालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-14.05.2025——–