*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ के विधि छात्रों हेतु 1 से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन इण्टर्नशिप कार्यक्रम आयोजित*

प्रेस नोट
आजमगढ़ 14 मई– माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में व मा० जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद आजमगढ़ में संचालित विधि कॉलेज के छात्रों हेतु ग्रीष्मकालीन इण्टर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 01 जून, 2025 से 30 जून, 2025 तक जोनल जनपद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद के तत्वाधान में किया जा रहा है। इस इण्टर्नशिप कार्यक्रम के अन्तर्गत विधि छात्रों को विधिक सेवा अधिनियम के विषय में एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी जायेगी।
श्री अनुपम कुमार त्रिपाठी, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ द्वारा बताया गया कि उक्त ग्रीष्मकालीन इण्टर्नशिप प्रोग्राम क्लस्टर जनपद आजमगढ़ के जोनल जनपद इलाहाबाद में आयोजित होना है, जिसमें जनपद के विधि कालेज के वे विधि छात्र/छात्रायें जो कि 05 वर्षीय अथवा 03 वर्षीय विधि पाठ्यक्रम में अध्ययनरत है तथा ग्रीष्मकालीन इण्टर्नशिप प्रोग्राम में भाग लेने हेतु इच्छुक है, ऐसे विधि छात्र अपने आवेदन पत्र सम्बन्धित कालेज के विभागाध्यक्ष के अनुशंसा / नामांकन पत्र के साथ कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ में स्वयं अथवा डाक के माध्यम से अथवा जनपद न्यायालय, आजमगढ़ के ई-मेल पते dcaza@allahabadhighcourt.in पर अथवा जोनल जनपद इलाहाबाद के ई-मेल पत्ते dcall@allahabadhighcourt.in स्वच्छ पीडीएफ फार्मेट पर दिनांक 25 मई 2025 तक भेज सकते है। जनपद के विधि कालेज में 03 वर्षीय अथवा 05 वर्षीय विधि पाठ्यक्रम में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे ग्रीष्मकालीन इण्टर्नशिप कार्यक्रम में प्रतिभाग कर लाभ उठायें।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-14.05.2025——–