स्टाम्प विक्रेताओं एवं स्टाक होल्डिंग कारपोरेशन आफ इण्डिया के प्रतिनिधि के साथ सहायक आयुक्त स्टाम्प ने की बैठक

आजमगढ़ 06 अक्टूबर– महानिरीक्षक निबन्धन उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार के दिशा निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गुरू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की ई-स्टाम्पिंग नीति से न सिर्फ स्टाम्पों की छपाई, दुलाई आदि खर्चों को कम किया गया, बल्कि इस नीति से जन सामान्य को अधिक सुविधा प्राप्त हो सकेगी। किसी भी मूल्य का स्टाम्प शुल्क मात्र एक पेपर पर प्राप्त किया जा सकता है, जिससे पक्षकारों को अपने अभिलेखों की सुरक्षा में अधिक आसानी होगी।
उपरोक्त के क्रम में उप आयुक्त स्टाम्प आजमगढ मण्डल, आजमगढ राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जनपद आजमगढ के समस्त स्टाम्प विक्रेताओं एवं स्टाक होल्डिंग कारपोरेशन आफ इण्डिया के प्रतिनिधि अमन सिंह के साथ सहायक आयुक्त स्टाम्प आजमगढ मुकेश कुमार श्रीवास्तव के साथ बैठक का आयोजन दिनॉक 05 अक्टूबर 2020 को कलेक्ट्रेट सहायक आयुक्त स्टाम्प कार्यालय में सम्पन्न हुआ।
स्टाक होल्डिंग कारपोरेशन आफ इण्डिया लि0 के प्रतिनिधि अमन सिंह ने अवगत कराया है कि आजमगढ जनपद में 55 नये स्टाम्प विक्रेताओं को एसीसी (प्राधिकृत संग्रह केन्द्र) का लाइसेन्स जारी किया जा चुका है। उपरोक्त समस्त ई-स्टाम्प विक्रेता जनपद में सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं। जनपद आजमगढ में समस्त तहसीलों में कुल 224 स्टाम्प विक्रेता कार्यरत हैं। वर्तमान में 10 स्टाम्प विक्रेताओं ने एसीसी (प्राधिकृत संग्रह केन्द्र) लाइसेन्स हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है।
सहायक आयुक्त स्टाम्प आजमगढ ने अपने सम्बोधन में कहा है कि प्रदेश में फर्जी स्टाम्प के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिये राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है, इसी के तहत अब सरकार ई-स्टाम्पिंग को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है, इसके लिये सरकार ने स्टाक होल्डिंग कारपोरेशन आफ इण्डिया को ई-स्टाम्प जारी करने के लिये अधिकृत किया है। इस पहल के साथ ही ई-स्टाम्प जारी करने वाला यू0पी0 देश का 10 वॉ राज्य बन गया है। अभी तक प्रदेश में सभी मूल्य के ई-स्टाम्प जारी करने की व्यवस्था नही थी, वर्तमान में सरकार द्वारा समस्त मूल्य के ई-स्टाम्प की सुविधा जनता को उपलब्ध करायी गयी है। सरकार के इस पहल से फर्जी स्टाम्प के इस्तेमाल पर रोक लगेगी। सरकार की योजना भविष्य में पूरी तरह से ई-स्टाम्पिंग प्रणाली लागू करने की है। शासन की रोजगारपरक नीति के क्रियान्वयन के लिये ई-स्टाम्प को बढावा देने के लिये कम्प्यूटर दक्ष युवक व युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें।
जनपद आजमगढ के सभी तहसीलों के अधिकृत संग्रह केन्द्रों पर 100 रू0 या 100 रू0 से नीचे के ई-स्टैम्प, ई-स्टैम्प में उल्लिखित स्टाम्प शुल्क की धनराशि (फेस वेल्यू) पर ही उपलब्ध हैं। जनपद आजमगढ में काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक ई-स्टाम्प जारी करने हेतु अधिकृत हैं।