*TV20 NEWS || AZAMGHARH : एसपी ट्रैफिक ने NCRP पोर्टल के शिकायतों के निस्तारण संबंध में जनपद के समस्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों एवं साइबर हेल्प डेस्क कर्मियों के साथ की गोष्ठी*

प्रेस-विज्ञप्ति

एसपी ट्रैफिक ने NCRP पोर्टल के शिकायतों के निस्तारण संबंध में जनपद के समस्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों एवं साइबर हेल्प डेस्क कर्मियों के साथ की गोष्ठी ।

आज दिनांक- 16.05.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी द्वारा NCRP पोर्टल के शिकायतों के निस्तारण के संबंध में रिज़र्व पुलिस लाइन सभागार आजमगढ़ में जनपद के समस्त कंप्यूटर ऑपरेटर एवं साइबर हेल्प डेस्क कर्मियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

➡️माह जनवरी 2025 से अब तक जनपद आजमगढ़ के समस्त साइबर सेल द्वारा साइबर अपराध के मामलों में कुल 14,20,304/- रुपए hold कराए गए तथा 10,94,182/- रुपए की वापसी करायी गयी।