*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना कन्धरापुरः सरकारी कार्य में बांधा पहुँचाने व हत्या के प्रयास में वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में*
थाना कन्धरापुरः सरकारी कार्य में बांधा पहुँचाने व हत्या के प्रयास में वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में ।
पूर्व की घटना-
दिनांक 15.05.2025 को ग्राम इसहांकपुर के गाटा सं 157/0.0016 हे0 के सम्बन्ध में उ0प्र0 रा0स0 2006 की धारा 134 वाद सं T 202415060102800 पारित आदेश दिनांक 27.07.24 को वादी राजेश यादव पुत्र स्व0 राजाराम नि0 इसहाकपुर थाना कन्धरापुर के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र एंव आदेश उच्चाधिकारी के क्रम में कब्जा दिलाने का आदेश पारित था जिसके अनुपालन हेतु श्रीमान् उपजिलाधिकारी सदर महोदय के कार्यालय पत्र सं0 1221/एसटी एस0 डी0 एम0 दिनांक 28.04.25 को राजस्व व पुलिस बल की संयुक्त टीम जिसमें नायब तहसीलदार नगर श्री माधवेन्द्र सिंह राजस्व निरीक्षक रामजीत व क्षेत्रीय लेखपाल के साथ राजस्व टीम व पुलिस बल उपस्थित हुए थे मौके पर आवेदक राजेश यादव पुत्र स्व0 राजाराम नि0 इसहाकपुर व विपक्षी राकेश यादव पुत्र स्व0 हरिवंश यादव उपस्थित थे मौके पर लगभग 2.30 PM पर न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अनुपालन कराया जा रहा था अचानक राकेश यादव पुत्र स्व0 स्व0 हरिवंश यादव व फुलमासी देवी पत्नी राकेश यादव व सोनू यादव, मोनू यादव, विपुल यादव पुत्रगण राकेश यादव व अन्जू यादव पुत्री राकेश यादव नि0 ग्रा0 सिकरौरा तह सदर थाना कोतवाली जनपद आजगढ़ एक राय होकर उक्त सरकारी कार्य को अवरोध करने लगे और अचानक लाठी डण्डा व ईट पत्थर से जान मारने की नीयत से राजस्व टीम पुलिस तथा उपस्थित लोगो पर हमला कर दिए तथा आजमगढ़ से बिलरियागंज मार्ग को अपने टेम्पो मोटरसाईकिल व लकडी रखकर रोड को बाधित कर दिये तथा गाली देने लेग जिससे मौके पर जनमानस में अफरा तफरी मच गई मौजूद लोग इधर उधर भागने लगे उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा सरकारी कार्य मे अवरोध उत्पन्न किया जाने लगा और रोड जाम करके सड़क मार्ग को अवरोध किया जाने लगा सूचना पर प्र0नि0 कन्धरापुर मय हमराह तथा अन्य पुलिस कर्मियो के पहुचने पर शान्ति कराया गया एंव रोड जाम खुलवाया गया उक्त के सम्बन्ध मे राजस्व लेखपाल के तहरीर के आधार पर 139/25 धारा 3(5)/109/352/131/132/285 BNS व 7 CLA ACT बनाम1.राकेश यादव पुत्र स्व0 हरिवंश यादव 2. फूलवासी देवी पत्नी राकेश यादव 3. सोनू यादव पुत्र राकेश यादव 4. मोनू यादव पुत्र राकेश यादव 5.विपुल यादव पुत्र राकेश यादव 6. अंजू यादव पुत्री राकेश यादव समस्त सा0 सिकरौरा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़. के विरूद्ध पंजीकृत हुआ है जिसकी विवेचना व0उ0नि0 रमेश कुमार के द्वारा सम्पादित किया जा रहा है एंव मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्तगण व बाल अपचारी किशोर को गिरफ्तार किया गया है । तथा अभियुक्त विपुल यादव पुत्र राकेश यादव वांछित है।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 16.05.2025 को प्र0नि0 कृष्ण कुमार गुप्ता कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. राकेश यादव पुत्र स्व0 हरिवंश यादव निवासी सिकरौरा थाना कोतवाली आजमगढ हाल पता ग्राम इसहाकपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 55 वर्ष, 2. विशाल उर्फ सोनू यादव पुत्र राकेश यादव निवासी सिकरौरा थाना कोतवाली आजमगढ हाल पता ग्राम इसहाकपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 24 वर्ष , 3. विकाश उर्फ मोनू यादव पुत्र राकेश यादव निवासी सिकरौरा थाना कोतवाली आजमगढ हाल पता ग्राम इसहाकपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 19 वर्ष , 4. फूलवासी देवी पत्नी राकेश यादव निवासी सिकरौरा थाना कोतवाली आजमगढ हाल पता ग्राम इसहाकपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 52 वर्ष व 5. बाल अपचारी को समय 10.50 बजे उनके घर ग्राम इसहाकपुर से पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
गिफ्तार/पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्त-
1. राकेश यादव पुत्र स्व0 हरिवंश यादव निवासी सिकरौरा थाना कोतवाली आजमगढ हाल पता ग्राम इसहाकपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 55 वर्ष,
2. विशाल उर्फ सोनू यादव पुत्र राकेश यादव निवासी सिकरौरा थाना कोतवाली आजमगढ हाल पता ग्राम इसहाकपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 24 वर्ष ,
3. विकाश उर्फ मोनू यादव पुत्र राकेश यादव निवासी सिकरौरा थाना कोतवाली आजमगढ हाल पता ग्राम इसहाकपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 19 वर्ष ,
4. फूलवासी देवी पत्नी राकेश यादव निवासी सिकरौरा थाना कोतवाली आजमगढ हाल पता ग्राम इसहाकपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 52 वर्ष व
5. बाल अपचारी थाना कोतवाली आजमगढ हाल पता थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 16 वर्ष
बरामदगी- घटना मे प्रयुक्त ईट के टुकड़े