हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक- 16.05.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी है-
03.थाना अतरौलियाःदहेज हत्या में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्व का विवरण –
दिनांक 28.03.25 को वादी झिनकु राजभर पुत्र रामचरितर निवासी उपटापार बांसगाव थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रा0पत्र दिया गया कि उसकी पुत्री पुनीता राजभर की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई थी । विपक्षीगण द्वारा दहेज की मांग करने दहेज की पूर्ती न होने के कारण सास द्वारा घर से भगा देने व वादी का दामाद तीन दिन पूर्व से आकर अपनी पत्नी के साथ उपटापार बांसगांव में रहकर अपनी पत्नी पुनीता की गला दबाकर हत्या कर देने के सम्बन्ध में दाखिल किए मौखिक आदेश थानाध्यक्ष महोदय के दाखिला प्रा0पत्र के आधार पर कायमी मु0अ0सं0 105/25 धारा 85,80 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट बनाम 1. सोनू राजभर पुत्र रूदल राजभर निवासी सहतपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर 2. सास दुर्गावती पत्नी रूदल राजभर निवासी सहतपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर किरन पाल सिंह क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर के द्वारा की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 16.05.25 को उ0नि0 रमेश सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित अभियुक्ता दुर्गावती पत्नी रूदल राजभर निवासी सहतपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर की गिरफ्तारी हेतु थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर पहुंचकर उक्त थाने से अभियुक्ता के घर सहतपुर दविश दी गयी अभियुक्ता अपने घर के दरवाजे पर मौजूद मिली जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 10.50 बजे म0आ0 स्वेता मिश्रा की हिरासत मे दिया गया । गिरफ्तार अभियुक्ता को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।