*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़: प्रधानमंत्री आवास व स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक, कार्यों की पारदर्शिता पर जोर

आजमगढ़ 16 मई– जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार-।। की अध्यक्षता में समस्त अधिशासी अधिकारियों के आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना एवं टाइड/अनटाइड ग्रान्ट द्वारा नगर पालिका/नगर पंचायत में कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टाइड/अनटाइड ग्रांट से होने वाले कार्यों का पुनः आकलन करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि समस्त अधिशासी अधिकारी कराए जाने वाले कार्यों का एक प्रमाण पत्र देंगे कि उपरोक्त कार्य को कराया जाना अत्यंत आवश्यक है एवं इसका भी प्रमाण पत्र देंगे कि उपरोक्त कार्य पिछले कार्य योजना में शामिल नहीं है अथवा कराया नहीं गया है एवं उक्त कार्य किसी अन्य योजना में प्रस्तावित नहीं है। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार कराए जाने वाले कार्यों का टेंडर समय से करा लें। शासन द्वारा जारी वित्तीय नियमों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों को तत्काल निस्तारित करेंएवं शिकायत करने वाले लाभार्थियों को कार्यालय में बुलाकर उनको आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समय में आवेदनों के सापेक्ष व्यक्तियों का सर्वे कर पात्र लाभार्थियों का नाम सर्वे लिस्ट में शामिल करें। उन्होने कहा कि यदि किसी पात्र लाभार्थी के पास आवास बनाने के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध नहीं है, तो संबंधित उप जिलाधिकारी से मिलकर आवास निर्माण के लिए जमीन का पट्टा करायें।
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडरों को ऑनलाइन/डिजिटली पेमेंट कराने के लिए प्रोत्साहित करें एवं इसके लाभों के बारे में भी बताएं।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी बारिश की दृष्टिगत शीर्ष प्राथमिकता पर यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी पानी का जल जमाव न हो। उन्होंने कहा कि शहर के एंट्री पॉइंट, बाजार एवं मेन रोड के किनारे सफाई का विशेष ध्यान दें, कहीं भी कूड़ा-कचरा नहीं दिखाई देना चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, प्रभारी अधिकारी डूडा, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत तथा नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।