*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़: ब्लैक पॉटरी और रेशमी साड़ी उद्योग को बढ़ावा, ODOP योजना में मिलेगा ऋण और अनुदान
आजमगढ़ 16 मई– उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत ने बताया है कि प्रदेश में ’’ एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषण हेतु सहायता योजना ’’ संचालित की गयी है। इसमें आजमगढ़ जिले के चयनित उत्पाद ब्लैक पाटरी एवं वस्त्र उत्पाद (रेशमी साड़ी) हेतु उद्योग/सेवा/व्यवसाय क्षेत्र में बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त शासनादेश के अनुपालन के क्रम में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जनपद का लक्ष्या 54 के सापेक्ष 162.00 लाख की मार्जिन मनी का आवंटिन किया गया है। योजनान्तर्गत रू0 25.00 लाख तक की कुल परियोजना पर अनुदान राशि 25 प्रतिशत अधिकतम 6.25 लाख रू0 25.00 लाख से 50.00 लाख तक की परियोजना पर अनुदान राशि रू0 6.25 लाख या परियोजना लागत का 20 प्रतिशत जो भी अधिक हो, 50.00 लाख से 150.00 लाख तक की परियोजना पर अनुदान राशि रू0 10.00 लाख या परियोजना लागत का 10 प्रतिशत जो भी अधिक हो तथा 150.00 लाख से अधिक की परियोजना पर अनुदान राशि परियोजना लागत का 10 प्रतिशत या अधिकतम 20.00 लाख जो भी कम हो मार्जिन मनी के रूप में सरकार द्वारा दिया जायेगा। उक्त अनुदान राशि योजना के दो वर्ष के सफल संचालन के बाद समायोजित की जायेगी। सामान्य श्रेणी के पुरूष लाभार्थी को परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अंशदान स्वयं का लगाना पडेगा। इसके अतिरिक्त अन्य सभी लाभार्थी को स्वयं का अंशदान 5 प्रतिशत लगाना होगा।
आवेदक कम से कम 18 वर्ष का हो तथा शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नही हैं आवेदक किसी वित्तीय संस्था का ऋणी न हो। आवेदक या उसके परिवार के किसी अन्य सदस्य को सरकारी योजना अनुदान से लाभान्वित नहीं किया गया हो। विशेष श्रेणी के लाभार्थी हेतु सक्षम अधिकारी का प्रमाण-पत्र अनिवार्य होगा। आवेदन जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, के माध्यम से किया जाना है। तत्पश्चात् जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टास्कफोर्स कमेटी द्वारा लाभार्थी का चयन करते हुए पत्रावली सम्बन्धित बैंक शाखाओं को वित्त पोषण हेतु प्रेषित कर दी जायेगी।
वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति http://diupmsme.upsdc.gov.in पर लक्ष्य पूर्ति होने तक अपना आवेदन आनलाइन कर सकते है। विशेष जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन पत्र आनलाइन ही मान्य होगा, आफ लाइन आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगें।