*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़: गर्मी में खाद्य सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, जगह-जगह लिए गए सैंपल
आजमगढ़ 16 मई– आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी आज़मगढ़ के आदेश के क्रम में जनपद में ग्रीष्म कालीन मौसम के दृष्टिगत मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की गठित टीम द्वारा लांलगज से 01 एनर्जी ड्रिक, 01 शीतल पेय, 01 दूध व 01 मैगो सेक एवं नगर पालिका आजमगढ़ से 02 आइसक्रीम, 01 मैगो सेक, 01 नमकीन, 01 बिस्कुट व 01 कुल्फी एवं नगर पालिका मुबारकपुर से 01 मैगो सेक 02 आइसकैण्डी घोल तथा गोपालपुर पट्टी से 01 आइसक्रीम का नमूना संकलित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। टीम द्वारा फल विक्रेताओं को साफ-सफाई के साथ विक्रय व भण्डारण के प्रति जागरूक किया गया तथा शरबत व शीतल पेय विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए साफ-सफाई व शुद्वता के साथ विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। आज़मगढ़ श्री सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि छापेमार कार्यवाही ग्रीष्म कालीन मौसम के दृष्टिगत अनवरत रूप से जारी रहेगी एवं आम जनमानस से अपील की गयी कि वे पैक्ड खाद्य सामग्री लेने से पहले उसकी बेस्ट बिफोर एवं एक्पायरी डेट जांच परख करने के पश्चात् ही क्रय करें व रंगीन खाद्य पदार्थो से परहेज करें। उक्त छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण संजय कुमार तिवारी, कीर्ति आनन्द, लालमणि यादव, शीत कुमार सिंह, बेबी सोनम, गोविन्द यादव, सुचित प्रसाद ,रजनीश कुमार सम्मिलित रहें।