आजमगढ़ जिलाधिकारी जी के आदेशक्रम मे स्वच्छ भारत मिसन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इस समय जो मच्छर जनित रोगों का प्रकोप चल रहा है उससे निस्तारण पाने के लिए जिले में सभी जगह साफ-सफाई किया जा रहा है आज दिनांक 16 मई 2025 को जिला पंचायत राज अधिकारी जी के आदेश क्रम में छतवारा बाजार से बेलचा मंडी तक बवाली मोड़ तक करतालपुर चौराहे तक और भवरनाथ मंदिर तक हाफिजपुर चौराहे तक जुनैद गंज चौराहे तक रोड के दोनों पटरी पर ग्रामीण सफाई कर्मचारी कचरा हटाते हुए झाड़ू लगाते हुए पॉलिथीन एकत्रित करते हुए इसी तरह सभी जगह साफ सफाई किया जा रहा है आज के साफ सफाई में जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया सेक्टर प्रभारी अभय चौहान राजबहादुर चौधरी वीरेंद्र कुमार बृजेश यादव रामाश्रय कुमार सुनील यादव रामबचन मनोरमा जागृति प्रसाद कमलेश कुमार रामसामऊज लीलावती मोहम्मद असलम श्री कृष्णा यादव आदि लोग मौजूद रहे करतारलपुर चौराहा भंवरनाथ मंदिर जनपद आजमगढ़