*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना कप्तानगंजः अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में*

हेमराज मीना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने के क्रम में आज दिनांक- 17.05.2025 को आजमगढ़ पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाहियां की गयी है-

01.थाना कप्तानगंजः अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में ।
अवगत कराना है कि दिनांक 16.05.2025 को उ0नि0 विनोद कुमार यादव मय हमराह को सूचना मिली कि दो-तीन दिन पहले सरवनपुर में जो लड़के तंमचा से फायर किये थे । उसमें से एक गोपालगंज रोड से होते हुए छाता का पूरा ओवर ब्रीज की तरफ आने वाला है । इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर उक्त बाल अपचारी को एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ समय करीब 22.30 बजे संरक्षण पुलिस मे लिया गया ।
बरादमगी – 01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 134/2025 धारा 61(2) बी.एन.एस. व 9/25 आर्म्स एक्ट थाना कप्तानंगज।