थाना सरायमीरः दहेज प्रताड़ना में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार ।
संक्षिप्त विवरण –
अवगत कराना है कि दिनांक 15.05.2025 को वादी लालचन्द पुत्र रजई निवासी ग्राम मकसुदिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ मय हमराह द्वारा उपस्थित थाना आकर एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक 14.05.25 को समय करीब 21.00 बजे के अभुक्तगणों (ससुरालीजन) द्वारा वादिनी की पुत्री मंजुलता को दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करने, गाली गुप्ता देते हुए मारना पीटना व जान से मारने की धमकी देते हुए गैस से जला देने व जिसका दवा इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, के सम्बन्ध में मु0अ0स0 199/25 धारा 109/85/115(2)/352/351(3) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट बनाम 1. सूरज पुत्र दीपचन्द (देवर) 2.दीपचन्द पुत्र अज्ञात (ससुर) 3.सूर्यभान पुत्र दीपचन्द (पति) 4. भीमा पत्नी दीपचन्द (सास) 5. अमित पुत्र दीपचन्द (देवर) 6. कलावती पुत्री दीपचन्द्र निवासीगण दरिखाशेख थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया । जिसमे अभियुक्तगण सूर्यभान, अमित पुत्रगण दीपचन्द व भीमा देवी पत्नी दीपचन्द निवासीगण ग्राम दरिखा शेख अहमदपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को आज दिनांक 17.05.2025 को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण –
आज दिनांक 17.05.2025 को उ0नि0 राजकुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त 1. सूर्यभान पुत्र दीपचन्द 2. अमित पुत्र दीपचन्द 3. भीमा देवी पत्नी दीपचन्द निवासीगण ग्राम दरिखा शेख अहमदपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को छाऊ मोड़ संजरपुर से समय करीब 06.35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. सूर्यभान पुत्र दीपचन्द निवासी ग्राम दरिखा शेख अहमदपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
2. अमित पुत्र दीपचन्द निवासी ग्राम दरिखा शेख अहमदपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
3. भीमा देवी पत्नी दीपचन्द निवासी ग्राम दरिखा शेख अहमदपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 199/25 धारा 109/85/115(2)/352/351(3) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।