*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना सरायमीरः अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक शातिर अपराधी गिरफ्तार*

थाना सरायमीरः अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक शातिर अपराधी गिरफ्तार ।
गिरफ्तारी का विवरण –
दिनांक 16.05.2025 को उ0नि0 नीरज गौंड़ मय हमराह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नन्दाव मोड़ से नन्दाव बाजार के तरफ पैदल ही जा रहा हैं जिसके पास अवैध असलहा हैं । जो लोगो को दिखा डराकर पैसा छिन लेता हैं, इस सूचना पर उप निरीक्षकगण मय हमराह नन्दाव मोड पर पहुचे जिसके बाद हम सभी पुलिस वाले व मुखबिर नन्दाव मोड़ से नन्दाव बाजार कि ओर चल दिये की कमालपुर मोड़ से एक व्यक्ति मो0 इम्तियाज पुत्र मो0 सईद निवासी फैजुल्लाहपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ को एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ समय करीब 23.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- मो0 इम्तियाज पुत्र मो0 सईद निवासी फैजुल्लाहपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ ।
बरादमगी –
1-01 अदद अवैध तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 204/2025 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 204/2025 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 181/2021 धारा 8/20 NDPS ACT थाना निजामाबाद आजमगढ़ ।
3. मु0अ0सं0 324/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना निजामाबाद आजमगढ़ ।
4. मु0अ0सं0 41/2023 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना रानी की सराय आजमगढ़ ।