*TV20 NEWS || AZAMGHARH : चिल्ड्रेन कालेज के छात्र-छात्राओं ने वाराणसी जोन में 45 पदक प्राप्त कर जनपद का गौरव बढाया

काउन्सिल फॅार द इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित जोनल स्पोर्टस एण्ड गेम्स, एथेलेटिक मीट (प्रतियोगिता) का आयोजन वाराणसी में दिनाँक 15 मई से 16 मई 2025 को सम्पन्न हुआ। जिसमें चिल्ड्रेन कालेज के छात्र-छात्राओं की टीम 02 स्वर्ण, 19 रजत एवं 24 कांस्य पदक प्राप्त कर दिनाँक 16 मई 2025 को सायंकाल वापस आयी ।

वरिष्ठ बालक वर्ग में कृष्णा यादव कक्षा 11 ने हाई जम्प में स्वर्ण पदक˒ लॉन्ग जम्प एवं जेवेलिन दोनों में रजत पदक प्राप्त किया । ओम यादव कक्षा 12 ने शॉट पुट में रजत पदक, अंश पाण्डेय कक्षा 12 ने डिस्कस में रजत पदक, अथर्व सिंह कक्षा 12 ने 400 मीटर हर्डल रेस में रजत पदक एवं 400 मीटर रेस एवं 800 मीटर रेस दोनों में कांस्य पदक प्राप्त किये। शुभम यादव कक्षा 11 ने 400 मीटर रेस में रजत पदक, प्रखर गुप्ता कक्षा 12 ने जेवेलिन में कांस्य पदक प्राप्त किये। वरिष्ठ बालक वर्ग के अथर्व सिंह, शुभम यादव, कृष्णा यादव एवं प्रखर ने 400 मीटर रिले रेस में काँस्य पदक प्राप्त किया ।

कनिष्ठ बालक वर्ग में रूद्र प्रताप सिंह कक्षा 10 ने जेवेलिन थ्रो में स्वर्ण पदक एवं 5 किलोमीटर वाक में रजत प्रदक प्राप्त किया। आदित्य सिंह कक्षा 10 नें डिस्कस थ्रो में रजत प्रदक, अंकित यादव कक्षा 10 नें 400 मीटर रेस में रजत पदक एवं अवतंश राय कक्षा 10 नें 800 मीटर रेस में कांस्य पदक प्राप्त किये। प्रशांत यादव कक्षा 10 नें 5 किलोमीटर वाक में कांस्य पदक प्राप्त किया। कनिष्ठ बालक वर्ग के अंकित यादव, प्रशांत यादव, उज्जवल यादव एवं रूद्र प्रताप सिंह ने 100 मीटर रिले रेस में रजत पदक प्राप्त किये।

 

वरिष्ठ बालिका वर्ग में माही सिंह कक्षा 12 नें जेवेलिन थ्रो में रजत पदक एवं डिस्कस थ्रो में काँस्य पदक प्राप्त किया। श्रृष्टि यादव कक्षा 11 ने डिस्कस थ्रो में रजत पदक, पारुल यादव कक्षा 11 ने शॉट पुट, डिस्कस एवं हैमर थ्रो तीनों में रजत पदक प्राप्त किये। प्रिया यादव कक्षा 11 ने 110 मीटर हर्डल रेस में रजत पदक एवं डिस्कस थ्रो में काँस्य पदक प्राप्त किये। रीतिका सिंह कक्षा 11 नें जेवेलिन थ्रो एवं ट्रिपल जम्प दोनों में काँस्य पदक प्राप्त किये। पंखुड़ी यादव कक्षा 11 ने हैमर थ्रो में काँस्य पदक प्राप्त किया । वरिष्ठ बालिका वर्ग की माही सिंह, रीतिका सिंह, श्रृष्टि यादव एवं प्रिया यादव ने 400 मीटर एवं 100 मीटर रिले रेस में काँस्य पदक प्राप्त किये।

 

जूनियर बालिका वर्ग में आराध्या सिंह कक्षा 9 नें 100 मीटर हर्डल रेस में काँस्य पदक प्राप्त किया। वैष्णवी द्विवेदी कक्षा 9 नें 200 मीटर एवं 100 मीटर रेस दोनों में काँस्य पदक प्राप्त किये।

 

सभी स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त करने वाले 12 छात्र – छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय एथेलेटिक मीट (प्रतियोगिता) के लिए हो गया है । चिल्ड्रेन कालेज के एथेलेटिक मीट के कोच शिक्षक श्री एस0 डी0 सिंह थे तथा सहायक श्री विक्की सोनकर एवं श्रीमती प्रमदा राय थी ।

टीम की सफलता से अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है। विद्यालय की प्राचार्या सुश्री रीता राठौर, संस्थापक श्री बजरंग त्रिपाठी एवं प्रबन्धक डा0 कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी है ।