NEWS || AZAMGHARH : जिलाधिकारी व एसपी ने किया सेठवल गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण, सुविधाओं पर जताया संतोष”

आजमगढ़ 17 मई– जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार-।। एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना द्वारा संयुक्त रूप से आज गौ आश्रय स्थल सेठवल, ब्लाक रानी की सराय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय स्थल पर पर्याप्त भूसा, हरा चारा, पशुओं को भीषण गर्मी से बचाव हेतु फॉगर सिस्टम एवं शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था पायी गयी।
जिलाधिकारी द्वारा पशुओं के वैक्सीनेशन आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने सहभागिता रजिस्टर का भी अवलोकन किया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पशुओं के लिए पर्याप्त भूसे का स्टोर है, हरा चारा की बुवाई करा दी गयी है एवं नियमित रूप से पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा पशुओं की जांच/उपचार एवं समय-समय पर वैक्सीनेशन भी किया जाता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पशुओं को गुड़ व केला खिलाया गया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 मुकेश गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।