आजमगढ़ 17 मई– मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कुमार ने बताया है कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत परिवहन निगम एवं व्यावसायिक वाहन के चालकों/परिचालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण कराया जाना है।
उक्त के क्रम में जनपद में दिनॉक 19 मई 2025 से 23 मई 2025 तक प्रातः 10 बजे से 02 बजे के मध्य, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, बस स्टेशन, आजमगढ़ में स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया है कि दिनांक 19 व 20 मई को रोडवेज चालकों/परिचालकों का तथा दिनांक 21 से 23 मई तक छूटे हुए रोडवेज चालकों के साथ-साथ अन्य प्राइवेट बस चालकों/परिचालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त शिविर में दिनांक 19 से 23 मई तक नेत्र विशेषज्ञ डॉ कुंदन गुप्ता, फिजिशियन डॉक्टर नीतिश सिंह, नेत्र परिक्षक डॉ0 केके पांडेय, स्टॉफ नर्स संजीत शर्मा एवं दिनांक 20 से 22 मई तक डॉ सीपी गुप्ता की ड्यूटी लगायी गई है।
उपरोक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि वें क्षेत्रीय प्रबन्धक UPSRTC आजमगढ़ से सम्पर्क स्थापित करते हुए उक्त स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर में निधारित समय व तिथि पर पहुँचकर कार्य सम्पादित करना/कराना सुनिश्चित करें।