*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में 17 ग्राम पंचायतों में उचित दर की दुकानें रिक्त,डीएम रविन्द्र कुमार-II ने दी जानकारी, शीघ्र होगी नियुक्ति प्रक्रिया
आजमगढ़ 18 मई– जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार-II ने बताया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत रिक्त उचित दर की दुकानों की समीक्षा में जिला पूर्ति अधिकारी, आजमगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में वर्तमान समय में कुल 17 ग्राम पंचायतों में उचित दर दुकान रिक्त चल रही है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक हरैया की ग्राम पंचायत मनिकाडीह, बिलरियागंज की ग्राम पंचायत देवरा दामोदरपुर, अतरौलिया की ग्राम पंचायत मठिया जफ़्ती माफ़ी, अहिरौला की ग्राम पंचायत बीबी पक्खनपुर, तहबतपुर की ग्राम पंचायत भिलौली खालसा, पठखौली एवं एकमा, रानी की सराय की ग्राम पंचायत साल्हेपुर, जहानागंज की ग्राम पंचायत टिसौरा माफ़ी, पल्हना की ग्राम पंचायत पिथौरपुर, तरवा की ग्राम पंचायत हड़ौरा एवं मेहनाजपुर, लालगंज की ग्राम पंचायत सलेमपुर, ठेकमा की ग्राम पंचायत बरवा, मार्टिनगंज की ग्राम पंचायत बेलहरी इमाम अली एवं देहदुपुर, मुहम्मदपुर की ग्राम पंचायत खर्राटी की उचित दर की दुकाने रिक्त है।
उपरोक्तानुसार रिक्त उचित दर दुकानों के सापेक्ष ग्राम सभा की खुली बैठक में प्रस्ताव कराये जाने हेतु सभी सम्बंधित द्वारा सुसंगत शासनादेशों का अनुपालन करते हुए निम्नानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी उपजिलाधिकारी द्वारा उचित दर दुकानों की रिक्तियों के सापेक्ष एक सप्ताह में प्रस्ताव की कार्यवाही सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी से सुनिश्चित करायी जायेगी। प्रस्ताव प्राप्त होने की दशा में एक सप्ताह के भीतर उचित दर दुकान की नियुक्ति की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।
उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी खण्ड विकास अधिकारी उक्त रिक्तियों के सापेक्ष एक सप्ताह में प्रस्ताव कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे तथा सम्बंधित ग्राम पंचायत में रिक्त उचित दर दुकान का प्रस्ताव कराये जाने हेतु तिथि, समय, व स्थान निर्धारित करते हुए कम से कम 72 घण्टे पूर्व सम्बंधित ग्राम प्रधान एवं अन्य को नोटिस की तामिला कराते हुए पंचायत के सार्वजनिक स्थलों पर नोटिस चस्पा कराना सुनिश्चित करेंगे तथा ग्राम पंचायत में प्रस्ताव की सूचना की डुग्गी-गुनादी भी कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रस्ताव का समय निर्धारित तिथि के अपरान्ह में रखा जाना सुनिश्चित किया जायेगा। सभी खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रस्ताव की कार्यवाही की पारदर्शिता सुनिश्चित कराये जाने हेतु विडियोग्राफी/फोटोग्राफी सुनिश्चित की जायेगी। सभी खण्ड विकास अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जहाँ पर रिक्तियों के सापेक्ष पूर्व से तिथियां निर्धारित है, वहाँ बैठक की कार्यवाही निर्धारित तिथि पर ही करा ली जाये। इन रिक्तियों के सापेक्ष उक्त निर्धारित तिथि से पूर्व प्रस्ताव पारित हो चुका है, तो पारित प्रस्ताव तत्काल सम्बंधित उपजिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा कृत कार्यवाही की आख्या जिला पूर्ति अधिकारी, आजमगढ़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथि में प्रस्ताव कराये जाने की कार्यवाही के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत सम्बंधित ग्रामसभाओं में सम्बंधित थानों को सूचित करते हुए यथावश्यक पुलिस बल की उपस्थिति में ही प्रस्ताव पारित कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने कहा कि सम्बंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक का यह दायित्व होगा कि वे प्राप्त प्रस्ताव के क्रम में उपजिलाधिकारी के समक्ष पत्रावली प्रस्तुत कर एवं सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर दुकान नियुक्ति संबंधी कार्यवाही समयान्तर्गत सम्पादित करायेंगे एवं इसकी सूचना जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि रिक्तियों के सापेक्ष विशेष अभियान चलाते हुए एक सप्ताह के भीतर सभी खण्ड विकास अधिकारी प्रत्येक दशा में नियमानुसार / शासनादेशानुसार प्रस्ताव पारित कराते हुए संबंधित उपजिलाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।