*TV20 NEWS || AZAMGHARH : भाईचारे को शर्मसार करने वाली वारदात: सौतेले भाइयों ने जमीन पर किया जबरन कब्जा, विरोध करने पर गाली-गलौज और गुंडागर्दी*

भाईचारे को शर्मसार करने वाली वारदात: सौतेले भाइयों ने जमीन पर किया जबरन कब्जा, विरोध करने पर गाली-गलौज और गुंडागर्दी

 

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अफजल खान ने अपने सौतेले भाइयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। अफजल खान का कहना है कि बासुपार, जीयनपुर-आज़मगढ़ रोड पर उनकी पुश्तैनी जमीन है। वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। इसी बीच, उनके सौतेले भाइयों ने चालाकी से अपने हिस्से की जमीन रोड की चौहद्दी पर दिखाकर बेच दी, जबकि असल में वह जमीन अफजल के हिस्से की थी। जब अफजल को इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई, तो उन्होंने आपत्ति दर्ज कराते हुए अपने हिस्से की जमीन पर गुमटी रख दी। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। 13 मई 2025 को आरोपियों ने गुंडागर्दी पर उतरते हुए अफजल की लोहे की गुमटी को काटकर फेंक दिया। इस हरकत में उनके चचेरे भाई, जमीन का सौदा कराने वाला एक मध्यस्थ और पास के एक मकान मालिक की भी मिलीभगत बताई जा रही है। आरोप है कि मकान मालिक ने अपने घर से बिजली देकर कटर मशीन चलवाने में मदद की। घटना के समय जब अफजल की भाभी मौके पर पहुंची और विरोध जताया, तो आरोपियों ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां दीं और वहां से भगा दिया। अफजल खान ने इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत जीयनपुर थाने से लेकर उच्चाधिकारियों तक को दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अफजल का कहना है कि आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम कह रहे हैं — “जहाँ जाना है चले जाओ, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर रोष है। सवाल यह है कि जब शिकायत के बावजूद भी प्रशासन चुप है, तो आम नागरिक न्याय की उम्मीद किससे करें?