12 अक्टूबर को 11बजे से 4 बजे तक दिव्यांगजन सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा

आजमगढ़ 08 अक्टूबर– मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने बताया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में जनपद में कोविड-19 महामारी से बचाव के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किये जाने हेतु तिथि का निर्धारण कर कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त के क्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किये जाने हेतु तिथि का निर्धारण कर जनपद स्तर के समस्त तहसील के ब्लाक मुख्याल पर समस्त पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन करने हेतु तहसील सगड़ी के अन्तर्गत विकास खण्ड बिलरियागंज में दिनांक 09 अक्टूबर 2020 को तथा तहसील सदर के अन्तर्गत विकास खण्ड पल्हनी में दिनांक 12 अक्टूबर 2020 को 11ः00 बजे से 4ः00 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उक्त तिथियों में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कराते हुए समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कर सम्बन्धित समस्त खण्ड विकास अधिकारी प्राप्त आवेदन पत्रों को कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, आजमगढ़ में प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।