*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़: दामाद ही निकला सास का हत्यारा.. दोस्त संग मिलकर दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने दबोचा!*
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अतरौलिया पुलिस ने एक हत्या की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, दो मैगजीन और घटना में इस्तेमाल हुआ चार पहिया वाहन बरामद किया। वहीं, इस मामले में दो आरोपियों का घटना में कोई रोल नहीं पाया गया। उक्त घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना 16 मई 2025 को थाना अतरौलिया क्षेत्र के नाऊपुर गांव में हुई। मृतका के पति रामबली राजभर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके दामाद संजीव पांडेय उर्फ संजू और बृसकेतु सिंह उर्फ सुजीत के बीच गाड़ी के आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान अवधेश नारायण सिंह उर्फ चुन्नू और भगवान सिंह भी मौके पर पहुंचे, जिससे विवाद और बढ़ गया। विवाद के बीच बचाव करने आईं रामबली की पत्नी रमावती देवी को गोली लगी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले में थाना अतरौलिया में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी चिराग जैन ने बताया कि 18 मई को थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंडोही से बहिरादेव मंदिर जाने वाली सड़क पर आरोपियों को घेरकर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में नाऊपुर गांव निवासी अवधेश नारायण सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, संजीव पांडये उर्फ संजू निवासी मुस्तफाबाद, थाना अहिरौली, अंबेडकरनगर जनपद का निवासी है। अवधेश नारायण सिंह की निशानदेही पर उसके मुर्गी फार्म के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया।