*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में 21 मई को मछली पालन पर मंडलीय गोष्ठी,कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद करेंगे मत्स्य पालकों को संबोधित

आजमगढ़ 19 मई– मत्स्य पालक विकास अभिकरण, जनपद आजमगढ़ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम नारायण तिवारी ने जानकारी देते हुए समाचार पत्र के माध्यम से सर्वसाधारण को सूचित किया है कि दिनांक 21 मई 2025 को मत्स्य उत्पादकता बढ़ाने हेतु मण्डलीय गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें माननीय कैबिनेट मंत्री जी डॉ0 संजय निषाद मत्स्य विभाग, उ0प्र0 द्वारा मत्स्य पालकों को संबोधित किया जाना है। अतः उक्त संगोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में मत्स्य पालक उपस्थित होकर गोष्ठी के उद्देश्य (मत्स्य उत्पादकता बढ़ाने हेतु) को सफल बनाने में योगदान करें। उक्त गोष्ठी में ही कैम्प लगाकर एन0एफ0डी0पी0 पर रजिस्ट्रेशन, मछुआ बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड से मत्स्य पालकों को आच्छादित करने की योजना है।
उन्होने मत्स्य पालकों से अपील किया है कि आधार कार्ड, बैंक पॉसबुक, फोटो के साथ उपस्थित होकर उक्त योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभान्वित हों।