*TV20 NEWS || AZAMGHARH : हर माह के तीसरे बुधवार को कोटवा में आयोजित होगा किसान दिवस

आजमगढ़ 20 मई– उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार ने जनपद के कृषक बन्धुओ को अवगत कराया है कि उ०प्र० शासन की मंशा एवं जिलाधिकारी महोदय, आजमगढ़ के निर्देश के क्रम में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता योजनान्तर्गत प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा आजमगढ पर किसान दिवस का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में माह मई 2025 का किसान दिवस दिनांक 21 मई, 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से 02ः00 बजे तक कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा आजमगढ पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। किसान दिवस में कृषि एवं उससे सम्बद्ध विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेगें और मौके पर कृषकों द्वारा बतायी गयी समस्याआंे का समाधान करेगें। इसके साथ ही उपस्थित कृषकांे को केन्द्र के वैज्ञानिको द्वारा कृषि के नवीनतम् शोध तथा नवाचारों से अवगत कराया जायेगा, जिससे कृषक बन्धु इसका लाभ उठाते हुए अपनी आय में वृद्धि कर सके।
उन्होने समस्त प्रगतिशील कृषक बन्धुओ से अपील किया है कि निर्धारित तिथि को ससमय किसान दिवस में प्रतिभाग करते हुए इसका लाभ उठायें।