लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बांदा के नरैनी थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार को सुबह प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय लवकेश और किशोरी की पहचान 16 वर्षीय प्रीति के रूप में हुई है। दोनों भवई गांव के निवासी थे और पिछले दो वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। स्थानीय लोगों और परिजनों के अनुसार, प्रीति के लिए रिश्ते की बातचीत चल रही थी और मंगलवार को लड़के वाले उसे देखने भी आए थे। बताया जा रहा है कि रिश्ते की सहमति के बाद लड़के वालों ने परंपरागत रूप से कुछ नेक देकर रिश्ता पक्का कर लिया और शादी तय हो गई। कहीं और शादी होने की चर्चा से मानसिक रूप से विचलित हुई प्रीति मंगलवार रात घर से बाहर निकल गई। इसी बीच उसका प्रेमी लवकेश भी रात करीब 12 बजे अपने घर से निकल गया। दोनों गांव से कुछ दूरी पर मिले और वहीं एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने शव पेड़ से लटकते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नरैनी सीओ अंबुजा त्रिवेदी व थाना प्रभारी पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।