*TV20 NEWS || AZAMGHARH : संगठनात्मक बैठक में उठी भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज़, प्राधिकृत नियंत्रक की नियुक्ति की माँग*

स्मिथ इंटर कॉलेज अजमतगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं एसीपी वेतनमान प्रक्रिया में की जा रही अनियमितताओं के विरुद्ध आज एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय कर्मचारी नौशाद अहमद द्वारा रिश्वत की शिकायत पर गंभीर चर्चा हुई।

नौशाद अहमद ने बताया कि विद्यालय के प्रबंध समिति सचिव श्री अखिलेश कुमार त्रिपाठी द्वारा उनसे एसीपी वेतनमान स्वीकृति हेतु ₹50,000 की माँग की गई थी। दबाव में आकर उन्होंने ₹46,000 की राशि प्रधान लिपिक श्री कमलेश कुमार यादव के माध्यम से नवंबर 2024 में जमा कर दी थी, लेकिन कार्य न होने पर जब उन्होंने पैसा वापस माँगा, तो इंकार कर दिया गया।

इस प्रकरण को लेकर कर्मचारियों और समाजसेवियों में रोष व्याप्त है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच की माँग की जाएगी तथा प्रबंध समिति के सचिव के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की माँग की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता कार्यवाहक जिला अध्यक्ष *जामवंत निषाद* ने की। इस अवसर पर जिला मंत्री *पंकज कुमार सिंह, **प्रवीण कुमार, **अभय श्रीवास्तव, **सुशील शुक्ला, **रामजन्म यादव* सहित अन्य पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

बैठक में यह भी माँग की गई कि विद्यालय में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु तत्काल प्रभाव से *प्राधिकृत नियंत्रक* की नियुक्ति की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।