*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ : सीएमओ पांच लाख लेता है, गलत इंजेक्शन से हुई मरीज की मौत…नशे में धुत डॉक्टर ने लगाया आरोप; वीडियो वायरल!*
आजमगढ़। जिले में एक वायरल वीडियो ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है। लालगंज के एक हॉस्पिटल के डॉक्टर ने नशे की हालत में, निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि गलत इंजेक्शन के कारण मरीज की जान गई। वीडियो में डॉक्टर ने लालगंज के ज्यादातर डॉक्टरों की योग्यता पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि पांच-सात डॉक्टरों को छोड़कर बाकी केवल पांचवीं या 10वीं पास हैं और बिना डिग्री के अस्पताल चला रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को क्षेत्र से पांच लाख रुपये की वसूली करने का आरोप लगाया है। जिसके चलते अवैध गतिविधियां बेरोकटोक चल रही है। किसी व्यक्ति ने इस बातचीत को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे लालगंज के चिकित्सा समुदाय में हड़कंप मच गया। यह वीडियो निजी अस्पतालों में मानकों की अनदेखी और कथित भ्रष्टाचार को उजागर करता है। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी का कहना है कि एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है। वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी। वीडियो में जो हत्या की बात कही जा रही उसमे पुलिस कार्रवाई करेगी। वीडियो में जो भ्रष्टाचार का आरोप लगा है उसकी भी जांच कराई जाएगी कि वीडियो में जो व्यक्ति है, वह है भी या फर्जी है। कहने को लोग कुछ भी कह सकते हैं। फिलहाल जांच के बाद ही इसपर कोई बात कह सकता हूं।