*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का शुभारंभ, महिलाओं ने किया पार्क का भ्रमण*
आवेदक
कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), आजमगढ़
पत्रांक 155 / डूडा-आजमगढ़ / 2025-26
दिनांक 23/05/।
2025
प्रेस नोट
अमृत 2.0 के अन्तर्गत “एक पेड़ मां के नाम” का आयोजन एन०यू०एल०एम० के समन्वय से दो चरणों में कराया जाना है। प्रथम चरण दिनांक 21 मई से 23 मई, 2025 में स्थल का भ्रमण एवं द्वितीय चरण दिनांक 05 जून से 31 अगस्त, 2025 तक पौध रोपड़ का कार्य कराया जाना है। उक्त परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 23.05.2025 को जिलाधिकारी महोदय, आजमगढ़ से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में गठित समिति एवं समूह से चयनित महिलाओं (कामिनी देवी, पूनम श्रीवास्तव, राजकुमारी, सरोज पाण्डेय, प्रिया सिंह, मनीषा अग्रवाल, निर्मला गोंड़, पूजा खरवार, हेमलता, रिंकू देवी) के साथ कुंवर सिंह उद्यान पार्क का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान चयनित महिलाओं को प्रशिक्षण के साथ किट का वितरण किया गया।
“एक पेड़ मां के नाम” योजना के सफल कियान्वयन हेतु भ्रमण के दौरान चयनित समूह की महिलाओं के साथ परियोजना अधिकारी, डूडा/अधिशासी अधिकारी, न०पा०प० आजमगढ़, निरीक्षक, उद्यान विभाग, शहर मिशन प्रबन्धक, डूडा एवं कम्यूनिटी आर्गनाईजर आदि उपस्थित रहे।
231055
पेरियोजना अधिकारी डूडा-आजमगढ़।