*TV20 NEWS || AZAMGHARH : बेसिक शिक्षा की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों में तेजी के दिए निर्देश
आजमगढ़ 23 मई– जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार-।। की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी में कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के उच्चीकरण हेतु वर्ष 2022-23, 2023-24, 2024-25 में बालिकाओं हेतु छात्रावास, एकेडमिक ब्लॉक तथा कंप्यूटर लैब निर्माण आदि कार्यों को फुल स्पीड में निर्धारित समय में कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी निर्माण कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 की कार्य पद्धति एवं धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने बीएसए को तत्काल नोटिस जारी करने एवं एक महीने में कार्यों में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर कार्यदायी संस्था यूपी सीएलडीएफ को ब्लैक लिस्टेड करने हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय एवं मुख्यमंत्री कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बहुत खराब पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएसए को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य सरकार को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बीएसए को अविद्युतीकृत विद्यालयों के विद्युत संयोजन एवं परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों/परिसरों के ऊपर से हाई टेंशन के तार हटाने के लिए विद्युत वितरण निगम के एमडी को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालयों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने हेतु विशेष निर्देश दिए।
आधार के बिना बच्चों को डीबीटी की सुविधा न मिलने पर जिलाधिकारी ने कहा कि एबीएसए प्रत्येक दशा में बच्चों का आधार बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी को प्रधान एवं प्रधानाध्यापक जन्म का लिखित प्रमाण पत्र देकर आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने आरटीई के तहत प्रवेश हेतु चयनित छात्र-छात्राओं की पात्रता को निर्धारित मापदंड के तहत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों के नामांकन के आधार पर मिड डे मिल न बनने को प्राथमिकता से भ्रमण करते हुए बच्चों के नामांकन का सत्यापन करें। जिलाधिकारी अपने डीआईओएस एवं बीएससी को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय बनाकर बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन करें।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजीव पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।