*TV20 NEWS || AZAMGHARH : एसपी ट्रैफिक ने साइबर में लम्बित विवेचनाओं व शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में की गोष्ठी*
प्रेस-विज्ञप्ति
एसपी ट्रैफिक ने साइबर में लम्बित विवेचनाओं व शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में की गोष्ठी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में आज दिनांक- 24.05.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी द्वारा जनपद में लम्बित साइबर क्राइम/आईटीएक्ट से सम्बन्धित विवेचना की समिक्षा बैठक किया गया जिसमें सभी विवेचको को विवेचना निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया। साथ—साथ एनसीआरपी पोर्टल पर लम्बित शिकायतों के निस्तारण हेतु भी थानों के कम्प्यूटर आपरेटर को दिशा-निर्देश प्रदान किया गया ।
उक्त बैठक पुलिस लाइन स्थित सभागार मे सम्पन्न हुआ जिसमें प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना आजमगढ़, एवं साइबर थानें की टीम , सर्किल निरीक्षक बूढनपुर, सदर, क्राइम ब्रान्च प्रभारी निरीक्षक मौके पर मौजूद रहे एवं साइबर क्राइम की विवेचना करनें वाले अन्य निरीक्षक एवं सहायक गुगलमीट के माध्यम से भी दिशा-निर्देश दिये गयें।