किसी भी दशा में मादक पदार्थों की तस्करी नही होनी चाहिए- जिलाधिकारी
बिना चिकित्सकीय परामर्श के किसी भी व्यक्ति को नार्काेटिक्स दवाओं की बिक्री न हो- जिलाधिकारी
आजमगढ़ 24 मई– जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार-।। की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में स्वापक नियंत्रण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी, अफीम या भांग की अवैध खेती, प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी व दुरुपयोग, नशीली दवाओं की जांच हेतु आवश्यक उपकरणों एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी दशा में मादक पदार्थों (अफीम, भांग, अवैध शराब) की तस्करी नही होनी चाहिए, इसके लिए अभियान चलाकर जनपद के इन्ट्री प्वाइण्ट पर चेकिंग करें। उन्होने औषधि निरीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी दशा में प्रतिबन्धित दवाओं की तस्करी एवं दुरूपयोग नही होना चाहिए, इसके लिए जनपद के अधिक से अधिक मेडिकल स्टोर की चेकिंग करें। उन्होने कहा कि दवा विक्रेताओं को निर्देशित करें कि किसी भी दशा में बिना चिकित्सकीय परामर्श के किसी भी व्यक्ति को नार्काेटिक्स दवाओं की बिक्री न करें। इसके साथ ही अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में एसपी ट्रैफिक, एसीएमओ, जिला आबकारी अधिकारी, औषधि निरीक्षक डॉ0 सीमा वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।