*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आईएमए द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन, प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को लगेगा निःशुल्क कैंप*

आईएमए द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन
प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को लगेगा निःशुल्क कैंप

आजमगढ़। स्थानीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) शाखा द्वारा रविवार को एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।

कैंप में वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड प्रेशर, शुगर और परामर्श जैसी सेवाएं प्रदान कीं। कुल 100 से अधिक लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

आईएमए अध्यक्ष डॉ. निर्मल श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित कर आमजन की सेवा में तत्पर रहती है। आईएमए के सचिव डॉ अभिषेक सिंह ने परामर्श के लिए आए चिकित्सकों का आभार एवं कोषाध्यक्ष डॉ आशुतोष सिंह ने स्वागत किया।
आईएमए के मीडिया प्रभारी प्लास्टिक सर्जन डॉ सुभाष सिंह ने कहा कि आईएमए द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा आज इसकी शुरुआत की गई है। जल्द ही शिविर के लिए हेल्पलाइन व्यवस्था शुरू की जाएगी।
शिविर में उपस्थित लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और आईएमए का आभार जताया। अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श पर्चे और ज़रूरी दवाइयां भी वितरित की गईं।
शिविर में डॉ जावेद अख्तर, डॉ पंकज जायसवाल, डॉ इम्तियाज, डॉ आशिफ,डॉ शहाबुद्दीन, डॉ जे एन बरनवाल, डॉ अनूप सिंह, डॉ जोरार, डॉ विंध्य प्रकाश सिंह, डॉ शिप्रा सिंह, डॉ रजनी और डॉ नाइमा उपस्थित रहीं।