*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आज जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की तिमाही समीक्षा बैठक की गई*
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आजमगढ़
—————————————-
आज जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की तिमाही समीक्षा बैठक की गई
प्रदेश के सापेक्ष जनपद का भी सीडी रेसीयो बढ़ाया जाए-जिलाधिकारी
विभिन्न योजनाओं में ऋण हेतु लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारित करें-जिलाधिकारी
आजमगढ़ 28 मई– जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार-।। की अध्यक्षता में कल सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति मार्च 2025 की तिमाही समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश स्तर के सीडी रसीयो के सापेक्ष सभी बैंकर्स जनपद का भी सीडी रेसीयो बढ़ाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत विभाग द्वारा 2024-25 के लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में प्रेषित किए गए आवेदनों को निर्धारित समय में निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत ऋण आवेदन स्वीकृत किया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में आवंटित भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लक्ष्य कों पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रेषित किए गए आवेदनों का निस्तारण तत्काल सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग तथा उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में ऋण के लिए लंबित आवेदनों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें। दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष आवेदनों को स्वीकृत किया जाय। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन योजना के अंतर्गत सभी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित लंबित पत्रावलियों को यथाशीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत विभिन्न बैंकों में भेजे गए आवेदनो को सभी बैंक प्रबंधक समय से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत पम्पलेट बनवाकर सारे प्रधानों के माध्यम से वितरित कराना सुनिश्चित करें।
किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी बैंक प्रबंधकों एवं विभिन्न योजनाओं मे ऋण हेतु किये गए आवेदनकर्ताओं का एक कार्यशाला आयोजित कराएं, जिसमे ऋण हेतु आवेदन में परेशानी/कमियों के बारे में बताते हुए उनका निवारण किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों की सुरक्षा एवं जनता की सुविधा के लिए बैंकों में सीसीटीवी को सक्रिय रखें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्रामों में जाकर क्रेडिट कार्ड कैंप लगाए, जिसमे महिला उद्यमियों एवं युवा उद्यमियों पर विशेष फोकस करें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों कों आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एलडीएम ने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को बैंक प्रबंधक प्राथमिकता से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर संचालित योजनाओ के विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उसका निवारण सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, आरबीआई के प्रतिनिधि, एलडीएम सहित संबंधित बैंकों के बैंक प्रबंधक उपस्थित रहे।
——-जि0सू0का0 आजमगढ़-28.05.2025——–