*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ जिला कारागार का निरीक्षण, लीगल एड क्लीनिक और बंदियों की सुविधाओं का किया जायजा*

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आजमगढ़

—————————————-

आजमगढ़ 28 मई– माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय आजमगढ़ श्री अंकित वर्मा द्वारा जिला कारागार, आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जेल में स्थित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला कारागार में नियुक्त पराविधिक स्वयं सेवकों का अभिलेख, निःशुल्क विधिक अधिवक्ता से सम्बन्धित रजिस्टर का निरीक्षण किया गया, जिसमें सूचनायें दर्ज पायी गयी। लीगल एड क्लीनिक के बाहर सुझाव पेटिका स्थापित पायी गयी, जिस पर जेल अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि जेल में स्थापित सुझाव पेटिका से सभी बन्दियों को अवगत करायें तथा यह बताये कि यदि किसी भी बन्दी को कोई समस्या आ रही है तो वह अपना पत्र सुझाव पेटिका में डाल सकता है।

पाकशाला निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पाकशाला में प्रतिदिन का मेनू अंकित किया जाता है, जिसमें आज आलू कद्दू की सब्जी, उड़द की दाल, चावल रोटी बनी थी। पाकशाला में सफाई व हाइजीन की व्यवस्था तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था पायी गयी। निरीक्षण के दौरान शौचालय औसतन साफ-सुथरा पाया गया। निरीक्षण के समय बन्दियों के हिस्ट्रीटिकट में सभी प्रविष्टियां दर्ज पायी गयी तथा गर्मी से राहत के लिए पीने के पानी हेतु जगह-जगह पर अलग से घड़ा रखा गया है। कारागार में मुलाकातियों के बैठने हेतु शेड व बैठने की व्यवस्था पायी गयी।

बाल बैरक में निरीक्षण के दैरान जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कुल 54 बाल बन्दी कारागार में निरूद्ध है, जिनमें से 05 बाल बन्दी आज पेशी पर भेजे गये है। निरीक्षण के उपरान्त कारागार में साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें बन्दियों की समस्याओं को सुना गया तथा जेल अधिकारीगण को व लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ताकि बन्दियों की विधिक समस्या का समय से निस्तारण हो सके।

इस मौके पर जेल अधीक्षक आदित्य कुमार, जेलर रामनरेश गौतम, डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, यादव संदीप कुमार असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल तथा जेल के पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

 

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-28.05.2025——–