*TV20 NEWS || AZAMGHARH : आजमगढ़ में टैक्स दरों में कटौती की मांग, मंत्री ए.के. शर्मा ने दिया आश्वासन*
मऊ 28 मई, आजमगढ़ जिले की नगरपालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में कई गुना बढ़े हाउस टैक्स और जल कर की दर को संशोधित कर कम करने की मांग को लेकर आज हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारत रक्षा दल के प्रतिनिधि मण्डल ने नगर विकास मंत्री ए के शर्मा को उनके आवास पर मिलकर ज्ञापन सौंपा,
पदाधिकारियों ने मंत्री जी से कहा कि जिले की नगर पालिका परिषद तृतीय श्रेणी की नगर पालिका है,नगर पंचायतों में भी पूरा विकास नहीं हो पाया है वर्तमान में जो टैक्स की दर तय की गई है वह बहुत ज्यादा है जिसे चुका पाने में जनता असमर्थ है, बढ़े हुए टैक्स सेआवासीय घरों, व्यवसायियों की मुश्किलें बहुत बढ़ जाएंगी,साथ ही जिन लोगों ने पानी का कनेक्शन नहीं लिया है और नहीं उनके घरों तक पानी की आपूर्ति भी नहीं होती है, उन्हें भी जलकर की बड़ी बिल भेजी जा रही है,पानी का उपयोग न करने वालों का जल कर समाप्त कर हाउस टैक्स व सम्पत्ति कर को कम किया जाए ताकि लोग आसानी से टैक्स को जमा कर लें,ज्ञापन लेते हुए मंत्री जी ने कहा कि आप लोगों की मांग सही है इस पर विचार किया जाएगा, प्रतिनिधि मण्डल में रवि प्रकाश ,दिनेश चंद्र राय,दुर्गेश श्रीवास्तव शामिल रहे,