आजमगढ़ 14 अक्टूबर– जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने शैक्षिक सत्र 2020-21 मे पूर्वदशम छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की तिथि संशोधित करते हुए दिनांक 01 दिसम्बर 2020 तक के लिए बढ़ायी गयी है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत अपने स्तर से संस्था में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुए सभी छात्रों का छात्रवृत्ति आनलाइन आवेदन शासन से निर्धारित दिनांक 01 दिसम्बर 2020 से पूर्व आवेदन पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में संबंधित संस्था पूर्णतया उत्तरदायी होगा।