*TV20 NEWS || AZAMGHARH : राजकीय आईटीआई आजमगढ़ में 30 मई को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव,18 से 30 वर्ष के योग्य अभ्यर्थी बायोडाटा सहित हों शामिल

आजमगढ़ 28 मई– प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ श्री अरूण कुमार ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हर्रा की चुंगी आजमगढ़ में दिनांक 30 मई 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया है। जिसमें एम.आर.एफ लि० अराक्कोनम, तमीलनाडु, मिल्क बासकेट बगंलुरू, स्टर्लिंग एण्ड विलसोन रेनेवेबल एनर्जी लि० हैदराबाद, जेनकास्ट प्रा०लि० चेन्नई तमीलनाडु, भारत फोरजे पुने प्रतिभाग करेगी। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, तकनिकी योग्यता आई० टी० आई०, डिप्लोमा जिनकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं आई०टी०आई० एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए, अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ सम्मिलित हो सकते है।