*TV20 NEWS || AZAMGHARH : खाद्य सुरक्षा टीम ने विभिन्न बाजारों से नमूने लेकर की जांच,बेलईसा मंडी में 50 किलो दूषित आम नष्ट, विक्रेताओं को चेतावनी

आजमगढ़ 28 मई– आयुक्त महोदय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी महोदय आज़मगढ़ के आदेश के क्रम में जनपद में ग्रीष्म कालीन व वर्षा कालीन मौसम के दृष्टिगत मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की गठित टीम द्वारा खरिहानी से 01 खोया का नमूना, सिंहपुर से 01 बेसन का नमूना, बिद्रा बाजार से 01 मैंगो स्लाइस का नमूना, नगर पालिका परिषद से 01 एनर्जी ड्रिंक, 01 केक व 01 कूकीज, बेलइसा मण्डी से 01 आम का नमूना, फूलपुर से 01 कार्बाेनेटेड बेवरेजेज का नमूना, अतरौलिया से 01 एनर्जी ड्रिंक का नमूना, कौड़िया बाजार से 01 रिफाइण्ड सोयाबीन तेल का नमूना, सठियांव से 01 पैकेज्ड डिकिंग वाटर का नमूना, जमीन फरेन्दा से 01 पैकेज्ड डिकिंग वाटर का नमूना, मुबारकपुर से 01 पैकेज्ड डिकिंग वाटर का नमूना, सरायमीर से 01 लेमन फ्लेवर्ड ड्रिंक व 01 एनर्जी ड्रिंक का नमूना तथा तहबरपुर से 01 आइसकैण्डी का नमूना संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया गया एवं टीम द्वारा बेलईसा फल एवं सब्जी मण्डी में 50 किग्रा0 दूषित आम को नष्ट कराया गया। फल विक्रेताओं को साफ-सफाई के साथ विक्रय व भण्डारण के प्रति जागरूक किया गया तथा शरबत व शीतल पेय विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए साफ-सफाई व शुद्धता के साथ विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया।

सहायक आयुक्त (खाद्य)-।। आज़मगढ़ श्री सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि छापेमार कार्यवाही ग्रीष्म कालीन व वर्षा कालीन मौसम के दृष्टिगत अनवरत रूप से जारी रहेगी। उक्त छापेमार दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण श्री रजनीश कुमार, श्री गोविन्द यादव, श्री संजय कुमार तिवारी, श्री सुचित प्रसाद, श्री लालमणि यादव, श्री शीत कुमार सिंह, श्री अमर नाथ, श्रीमती बेबी सोनम, श्री कीर्ति आनन्द सम्मिलित रहें।