जनसेवा केन्द्र से अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं श्रमिक

ब्यूरो रिपोर्ट 

 

उप श्रमायुक्त रोशन लाल ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा मिशन मोड प्रोजेक्ट के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो वह अपना पंजीयन 12 माह में 90 दिन का कार्य के संबंध में स्व-घोषणा पत्र का प्रारूप तैयार कर उपलब्ध कराया गया है, जिसे निर्माण श्रमिक द्वारा अपने पंजीयन/नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर आधार कार्ड, बैंक पासबुक (पठनीय प्रति) के साथ किसी भी जनसेवा केन्द्र से अपना ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही कोविड-19 महामारी के कारण आंशदान देयता के दिनांक से ऐसी आपदा अवधि के लिए उसकी सदस्यता स्वतः विस्तारित हो जाएगी। पंजीयन/नवीनीकरण हेतु दिनांक 30 नवम्बर 2020 तक कोई निर्धारित शुल्क जमा नहीं करना होगा। उप श्रमायुक्त ने अपील किया है कि ऐसे सभी निर्माण श्रमिक, जिन्होंने अभी तक अपना पंजयीन उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में नहीं कराया है, वे शीघ्रातिशीघ्र जनसेवा केन्द्र (सीएससी) से अपना पंजीयन/नवीनीकरण करा सकते हैं। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आज कार्यालय उप श्रमायुक्त, आजमगढ़ में गोष्ठी का आयोजन किया किया, जिसमें उप श्रमायुक्त द्वारा श्रम अधिनियमों के अन्तर्गत जानकारी देते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु अपील किया गया कि महिला निर्माण श्रमिकों को अधिक से अधिक उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीयन कराते हुए बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजना का हित-लाभ प्राप्त करें, साथ ही साथ यह भी अपील की गयी कि अपने पुत्र/पुत्रियों को कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण भी प्राप्त करें।गोष्ठी के अन्त में उप श्रमायुक्त आजमगढ़ द्वारा उपस्थित सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।