थाना – रौनापारः चोरी की बन्दूक के साथ वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण –
वादी सुनील राय पुत्र स्व0 रामशब्द राय साकिन जोकहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के लिखित सूचना कि दिनांक 10.06.25 को प्रतिदिन की भाँती HDFC बैंक से ड्युटी कर घर वापस आते समय आरोपीगण द्वारा वादी के घर से पहले स्थित गोदाम के पास एक राय होकर वादी को गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डा से मारना पीटना व वादी का असलहा व 13 कारतुस व एक बेसलेट व 2200 रुपया चुरा लेना व जाते समय जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दिया गया। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 11.06.25 को मु0अ0स0 227/25 धारा 3(5),115(2),352,351(3),303(2) बी.एऩ.एस. बनाम 1.उग्रसेन राय पुत्र स्व0 सत्यदेव राय 2. हरेन्द्र राय पुत्र उग्रसेन राय 3. प्रवीण राय उर्फ बलदाऊ राय पुत्र हरेन्द्र राय 4. आदिश राय पुत्र हरेन्द्र राय साकिनान जोकहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ 5. दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण-
आज दिनांक 12.06.25 को उ0नि0 विवेक कुमार सिंह चौकी प्रभारी महुला हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त प्रवीण राय उर्फ बलदाऊ राय पुत्र हरेन्द्र राय निवासी ग्राम जोकहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष को चोरी की बन्दूक के साथ ग्राम जोकहरा पिपरही रोड से समय करीब 01.40 बजे रात्रि को हिरासत पुलिस मे लिया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2)बीएनएस की बढोतरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 227/25 धारा 3(5),115(2),352,351(3),303(2) बी.एऩ.एस. थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 227/25 धारा 3(5),115(2),352,351(3),303(2)बी.एऩ.एस.थाना रौनापार जनपद आजमगढ़।
2.मु0अ0सं0 159/23 धारा 323/325/504/506 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1-प्रवीण राय उर्फ बलदाऊ राय पुत्र हरेन्द्र राय निवासी ग्राम जोकहरा थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष
बरामदगीः- चोरी किया गया बन्दूक
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 विवेक कुमार सिंह चौकी प्रभारी महुला थाना रौनापार आजमगढ़
2. हे0का0 दिनेश कुमार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
3. का0 रामचन्द्र यादव थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
4. का0 दिलीप कुमार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
5. का0 धर्मेन्द्र कुमार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़