.थाना- सिधारीः 03 अवैध असलहा व 01 मोटरसाइकिल के साथ असलहा तस्कर गिरफ्तार ।
आज दिनांक 12.06.2025 को प्र0नि0 सिधारी शशिचन्द चौधरी, स्वाट टीम आजमगढ़ मय हमराह व चौकी प्रभारी मूसेपुर उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा मय हमराह द्वारा बेलईसा ओवरब्रिज के नीचे से अभियुक्त अहमद पुत्र महताब अहमद निवासी फरहाबाद थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष को समय 02.10 बजे (रात) गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 03 अदद अवैध देशी तमन्चा .315 बोर, 01 अदद मोटरसाईकिल वाहन संख्या UP50BK5137 व 01 अदद स्मार्ट फोन आईटेल कम्पनी का बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर थाना सिधारी पर मु0अ0सं0 0296/25 धारा 09/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
अपराध करने का तरीका – अभियुक्त द्वारा तमंचा लाकर उसे आजमगढ़ शहर या अन्य जगहों पर लोगों को बेचा जाता है ।
बरामदगी का विवरण-
1. 03 अदद देशी तमंचा .315 बोर नाजायज
2. 01 अदद मोटरसाईकिल वाहन संख्या UP50BK5137
3. 01 अदद स्मार्ट फोन आईटेल कम्पनी
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1.अहमद पुत्र महताब अहमद निवासी फरहाबाद थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 0296/25 धारा 09/25 आर्म्स एक्ट थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. शशिचन्द चौधरी प्र0नि0 सिधारी मय हमहाह आजमगढ़
2. मनीष पाल स्वाट प्रभारी आजमगढ़ मय हमराह
3. उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी मूसेपुर थाना सिधारी आजमगढ़