*TV20 NEWS || AZAMGHARH : नीट में सफलता पाने पर तमन्ना यादव को अटेवा अध्यक्ष ने दी बधाई, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की बेटी तमन्ना की नीट में बड़ी कामयाबी*
अटेवा जिला अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
नीट परीक्षा परिणाम में 557/720 अंक पाकर सफल हुई डा.विनय कुमार सिंह यादव मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय आजमगढ़ की बिटिया तमन्ना यादव को अटेवा जिला अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द यादव एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ श्री राम बदन जी ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
आपके पुत्र का अभी पिछले वर्ष में एडमिशन एमबीबीएस में नीट परीक्षा के जरिए हुआ था। यह डा. परिवार के लिए दोहरी खुशी का संयोग है।
इस दौरान श्री अवधराज यादव, दिनेश यादव समाजसेवी, संदीप यादव, रामप्रताप यादव, उ.प्र.पं.राज विभाग ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री सीपी यादव, दिनेश यादव महामंत्री अटेवा तहबरपुर उपस्थित रहे।
आप सभी ने इस सफलता हेतु शुभकामनाएं एवं बधाई दी।