*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना बिलरियागंजः शादी का झांसा देकर आपत्तिजनक वीडियों बनाकर ब्लैक मेल करने वाला 15 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 27.08.24 को आवेदक थाना बिलरियागंज जिला आजमगढ ने थाना बिलरियागंज पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी आकिब पुत्र अबुल जैस सा0 अण्डाखोर मड़ैया थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी की नाबालिक पुत्री को शादी करने का झांसा देकर 6 माह पूर्व अपने साथ भगा ले गया 3-4 दिन तक अपने साथ रखा तथा उसके साथ वह शारीरिक सम्बन्ध बनाया तथा वीडियो भी वना लिया है और अपने मोबाईल नम्बर से भिन्न भिन्न नम्बरो पर वायरल कर दिया है वादी की लड़की की शादी जहाँ तय कर रहे है मोवाइल के माध्यम से रिस्ता तुड़वा दे रहा है । मोबाइल के जरिये गाली गुप्ता व जान से मारने कि धमकी दे रहा है । तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 295/24 धारा 363/366/376/504/506/419/420/468/467/471 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट व 67 बी आईटी एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ किया गया । अभियुक्त आकिब उपरोक्त लगातार फरार चल रहा है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 15,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक- 19.06.2025 को उ0नि0 लवकुश कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त आकिब पुत्र अबुल जैस सा0 अण्डाखोर मड़ैया थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को श्रीनगर सियरहा अण्डर के पास से समय करीब 8.20 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
पंजीकृत अभियोग –
1- मु0अ0सं0 295/24 धारा 363/366/376/504/506/419/420/468/467/471 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट व 67 बी आईटी एक्ट थाना बिलरियागंज आजमगढ़
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 15/21 धारा 498ए/323/504/506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट थाना बिलरियागंज आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1- आकिब पुत्र अबुल जैस सा0 अण्डाखोर मड़ैया थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़
इनाम घोषित का विवरण – श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद आजमगढ के पत्र संख्या –डीसीआरबी-पुरस्कार – घोषित -76/2024 दिनांक दिसम्बर 21,2024 के द्वारा 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1- सुनील कुमार दूबे थानाध्यक्ष व उ0नि0 लवकुश कुमार बिलरियागंज आजमगढ़
2- उ0नि0 संजय कुमार सिंह, का0 मुकेश यादव स्वाट टीम जनपद आजमगढ़ ।
3- उ0नि0 अतुल मिश्रा सर्विलांस सेल आजमगढ़
4- क0आ0 चन्द्रमा मिश्रा व ओ0पी0 दिनेश यादव सर्विलांस सेल जनपद आजमगढ़ ।