अवगत कराना है कि दिनांक 15.06.2025 को आवेदिका आशा देवी पत्नी जनार्दन राम निवासी ग्राम बहावनपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ उपस्थित थाना जीयनपुर आकर प्रार्थना पत्र दी की मेरे पति जनार्दन राम विपक्षी रामसमुझ यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी कुदारन तिवारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के घर पर ट्यूबेल का बोरिंग किये थे और 15 हजार रूपया में काम तय था, जब मेरे पति पैसा मांगने गये तो विपक्षी विशाल यादव पुत्र कमलेश यादव व रामसमुझ यादव पुत्र रामबदन यादव व महेन्द्र यादव पुत्र रामसमुझ यादव यह सभी लोग मिलकर मेरे पति को लात घुसे लाठी डण्डा व फावडा से विशाल यादव ने सिर पर मारे जिससे मेरे पति को सिर पर गंम्भीर (काफी चोटे) आई है ये सभी बहुत ही मनबढ किस्म के व्यक्ति है और बोरिंग का सारा सामान इनके घर पर है के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 219/2025 धारा 115(2)/109 BNS व 3(1)द/3(1)ध/3(2)(5)SC/ST ACT बनाम 1.विशाल यादव पुत्र कमलेश यादव 2.रामसमुझ यादव पुत्र रामबदन यादव 3.महेन्द्र यादव पुत्र रामसमुझ यादव निवासीगण कुदारन तिवारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सगड़ी द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के क्रम मे
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण –
दिनांक 19.06.2025 को उ0नि0 हरिश कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.रामसमुझ यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी कुदारन तिवारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 2. महेन्द्र यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी कुदारन तिवारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को समय करीब 07.05 बजे मालटारी बाजार मे रामअवध की पान की दुकान थाना जीयनपुर आजमगढ़ से हिरासत पुलिस में लिया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः
1.रामसमुझ यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी कुदारन तिवारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 65 वर्ष
2. महेन्द्र यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी कुदारन तिवारी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 55 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
1-मु0अ0सं0-219/2025 धारा 115(2)/109 BNS व 3(1)द/3(1)ध/3(2)(5)SC/ST ACT थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 हरिश कुमार शुक्ला मय हमराह थाना जीयनपुर आजमगढ़