*TV20 NEWS || AZAMGHARH : थाना मेंहनगरः साइबर फ्राड के 18,000 रुपया वापस कराया गया

दिनांक 26.02.2024 को आवेदक श्री प्रदीप विश्वकर्मा पुत्र चन्द्रिका विश्वकर्मा निवासी वार्ड नं. 10 हरिवंशनगर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ के साथ क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर 21,411.47 रुपये का फ्राड हो गया। जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा NCRP पर शिकायत पंजीकृत करायी थी जिसका Ack No. 3310224002XXX है । जिसमें NCRP के माध्यम से 21,411.47 रू0 में से 18,000 रू0 फ्राडस्टर के खाते में फ्रीज हुआ था। दिनांक 17.06.2025 को आवेदक के खाते में फ्राड हुए कुल 18,000 रूपये वापस करा दिया गया है ।
रुपया वापसी का विवरणः-
आवेदक प्रदीप विश्वकर्मा पुत्र चन्द्रिका विश्वकर्मा निवासी वार्ड नं. 10 हरिवंशनगर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ के द्वारा NCRP पर शिकायत दर्ज किया गया। जिस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित खाते को फ्रिज कराया गया। तत्पश्चात् प्रभारी निरीक्षक मेंहनगर के निर्देश पर साइबर क्राइम टीम थाना मेंहनगर SIUT तुषार त्रिपाठी व क0आ0 श्याम चन्द्र यादव, का0 इलियास अली, म0का0 रेखा चौधरी द्वारा उपरोक्त फ्राड का पैसा वापस कराने हेतु आवेदक से सम्पर्क कर फ्रीज हुए 18,000 रुपये को Refund कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करते हुए फ्राड हुये आवेदक के 18,000 रु0 नियमानुसार आवेदक के खाते में वापस कराया गया । आवेदक द्वारा पैसा पाकर पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1. प्रभारी निरीक्षक अनुराग कुमार
2. SIUT तुषार त्रिपाठी
3. क0आ0 श्याम चन्द्र यादव
4. का0 इलियास अली
5. म0का0 रेखा चौधरी थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot