*TV20 NEWS || AZAMGHARH : BSNL आजमगढ़ में AIGETOA का प्रदर्शन, नीति और वेतन संशोधन पर मांगी स्पष्टता

*AIGETOA (अखिल भारतीय स्नातक इंजीनियरिंग टेलीकॉम अधिकारी संघ)* आजमगढ़ इकाई द्वारा आज बीएसएनएल कार्यालय परिसर में लंच ऑवर के दौरान एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन बीएसएनएल की संचालन स्थिति, ढाँचागत समस्याओं और कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभाव के विरुद्ध आयोजित किया गया।

#### *मुख्य मांगें संक्षेप में:*

🔹 *परिचालन पुनरुद्धार व नेटवर्क सुधार:*

* स्वदेशी 4G/5G को शीघ्र लॉन्च किया जाए।
* देरी की जांच और ग्राहक असंतोष पर श्वेत पत्र जारी किया जाए।
* COPU (संसदीय समिति) की सिफारिशों को लागू किया जाए (6वीं रिपोर्ट, दिसंबर 2024)।
* फाइबर व बैकहॉल नेटवर्क का उन्नयन, फील्ड स्टाफ को उपकरण/मोबाइल प्रदान किए जाएं।
* स्थायी नेतृत्व (CMD/CGM/BA हेड्स) की त्वरित नियुक्ति हो।

🔹 *कर्मचारी कल्याण व समानता:*

* 3rd PRC (2017 से लंबित) को लागू कर वेतन-पेंशन असमानता दूर की जाए।
* “एक कंपनी, एक नीति” सिद्धांत अपनाते हुए प्रतिनियुक्ति/सीधी भर्ती भेदभाव खत्म हो।
* 2nd PRC अवशेष, पेंशन कोष, चिकित्सा लाभ जैसी लंबित देयताओं का शीघ्र समाधान किया जाए।
* पदोन्नति प्रक्रियाएँ तेज हों, EPFO उच्च पेंशन मुद्दे सुलझाए जाएँ, मनमाने ट्रांसफर रद्द हों।
* कोविड काल में शहीद हुए 380+ कर्मचारियों के परिवारों को सामाजिक सुरक्षा मिले।

AIGETOA ने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गईं, तो भविष्य में राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

इस अवसर पर AIGETOA आजमगढ़ के जिला सचिव श्री अभिनव द्विवेदी ने कहा कि BSNL प्रबंधन को ‘एक कंपनी, एक नीति’ सिद्धांत, तीसरे वेतन संशोधन (3rd PRC), पदोन्नति के नाम पर हो रहे मनमाने स्थानांतरण, तथा कोविड काल में शहीद हुए कर्मचारियों के परिवारों को सामाजिक सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों पर स्पष्ट श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। यदि प्रबंधन ने शीघ्र ही इन विषयों पर ठोस कार्रवाई नहीं की, तो यह आंदोलन एक राष्ट्रीय स्तर के आंदोलन का रूप लेगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा – “हम प्रबंधन से अपनी न्यायोचित मांगे मनवा कर ही रहेंगे।”

Lunch Hour Demonstration में AIGETOA से जुड़े प्रमुख सदस्य गुरु चंद्र, प्रथमानंद, कमलेश यादव, एवं अन्य कर्मचारी गन जैसे अविनाश सिंह, लल्लन यादव, तौफीक आलम समेत अन्य बीएसएनएल परिवार के सदस्य भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और आंदोलन को समर्थन दिया।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot