*TV20 NEWS || AZAMGHARH : कृष्ण न्यूरो साइकियाट्री अस्पताल का भव्य उद्घाटन सम्पन्न

आजमगढ़ कृष्ण न्यूरो साईकियाट्री अस्पताल का उद्घाटन डॉ नितीश कुमार यादव डॉक्टर नीरज मारकर डॉ नितीश कुमार यादव जी को बुक्के देकर बधाई देते हुए उद्घाटन समारोह में अटेवा के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव जी ने बताया कि जो सुविधा आपके अस्पताल में है मरीज के लिए इसी तरह बरकरार रहे यही शुभकामनाएं हमारे संगठन की तरफ से मरीज का सेवा सबसे बड़ा सेवा है। भव्य उद्घाटन समारोह में आज दिनाँक 19 जून 2025 प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य राम बदन यादव ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सीपी यादव अटेवा के ब्लॉक मंत्री दिनेश कुमार यादव लालजी अटेवा के पदाधिकारी उपस्थित रहे ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की तरफ से जिला महामंत्री ओंकारनाथ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया जहानागंज ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रताप यादव कार्यालय सचिव सुनील सिंह आदि लोग मौजूद रहे श्री कृष्णा न्यूरो साईकियाट्री हॉस्पिटल पंजाब ट्रैक्टर के बगल में मऊ रोड नरौली आजमगढ़

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot