जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 में पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन पत्रों में आधार प्रमाणीकरण हेतु निर्धारित छः अवसर के अतिरिक्त तीन अन्य अवसर की सुविधा प्रदान किये जाने की व्यवस्था दी गयी है।
उन्होने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आनलाईन आवेदन पत्रों में आधार प्रमाणीकरण हेतु निर्धारित छः अवसर के अतिरिक्त तीन अन्य अवसर की सुविधा प्रदान किये जाने की व्यवस्था के अनुरूप अपने स्तर से छात्र/छात्राओं को सूचित करना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक छात्र छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित हो सकें।