आजमगढ़ 19 नवंबर– कलेक्टर/जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 05 खण्ड स्नातक एवं 06 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान दिवस दिनांक 01 दिसम्बर 2020 को शुष्क दिवस घोषित किये जाने की अपेक्षा की है। इसी क्रम में जनपद आजमगढ़ की समस्त देशी, शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, ताड़ी, भांग तथा अन्य मादक पदार्थाें की थोक एवं फुटकर बिक्री की दुकानें दिनांक 01 दिसम्बर 2020 को मतदान समाप्ति तक पूर्णतया बन्द रहेगी। उपरोक्त बन्दी के लिए संबंधित अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा।